Indian Ocean region: मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने के लिए दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का पोर्ट लुइस एयरपोर्ट पर मॉरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम ने भव्य स्वागत किया. इस राष्ट्रीय दिवस समारोह में पीएम राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे और भारतीय मूल के लोगों से भी मिलेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे. इस यात्रा से दोनों देशों के बीच रिश्ते और मजबूत होंगे. इस दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी होगी.
भोजपुरी में पूरा प्रोग्राम
इस दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पीएम मोदी के दौरे के कार्यक्रम का ऐसा वर्णन किया कि सुनकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, उन्होंने यह वर्णन भोजपुरी भाषा में किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "सबको प्रणाम...नमस्ते...भारत के पीएम नरेंद्र मोदी मॉरीशस पहुंच गए हैं.
आज सुबह एयरपोर्ट पर मॉरीशस के पीएम ने उनका भव्य स्वागत किया." उन्होंने आगे कहा कि लोगों को पीएम मोदी के औपचारिक स्वागत को देखकर यह समझना चाहिए कि दोनों देशों के बीच संबंध कितने मजबूत हैं.
ये है पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम
आपको बता दें, आधिकारिक कार्यक्रम से पहले पीएम मॉरीशस के प्रतिष्ठित नेताओं अनिरुद्ध जगन्नाथ उनकारा, रामगुलाम सर और गणपालन सर शिव सागर को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद पीएम दोपहर में नवीनचंद्र और राष्ट्रपति के साथ राजकीय भोज में हिस्सा लेंगे. इसके बाद शाम को पीएम भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात करेंगे.
इसके बाद शाम को पीएम मोदी नवीनचंद्र के साथ रात्रिभोज कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. फिर कल बुधवार को पीएम मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. 10 साल पहले पीएम मोदी ने मार्च 2015 में मॉरीशस का दौरा किया था. यह पीएम की 10 साल बाद मॉरीशस यात्रा है.