मार्क जुकरबर्ग ने जेफ बेजोस को पछाड़ा: बने दुनिया के दूसरे अमीर शख्स

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंकेक्स की रिपोर्ट के हिसाब से दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी बन चुके हैं. मार्क जुकरबर्ग ने पूर्व अमेज़न के सीईओ और अध्यक्ष जेफ बेजोस को पछाड़ कर इस पायदान पर अपना स्थान बनाया है. मार्क जुकरबर्ग की जेफ बेजोस को पीछे छोड़कर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं,

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

हाइलाइट्स

  • Mark Zuckerberg

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंकेक्स की रिपोर्ट के हिसाब से दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी बन चुके हैं. मार्क जुकरबर्ग ने पूर्व अमेज़न के सीईओ और अध्यक्ष जेफ बेजोस को पछाड़ कर इस पायदान पर अपना स्थान बनाया है. मार्क जुकरबर्ग की जेफ बेजोस को पीछे छोड़कर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं, मार्क जुकरबर्ग की कुल संपत्ति 206.2 बिलियन डॉलर पहुंच गई है. अभी तक जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 205.1 बिलियन डॉलर आंकी गई. लेकिन मार्क ने इसे पीछे छोड़ दिया है. 

साल 78 बिलियन डॉलर बढ़ सकती है प्रॉपर्टी

इंडेक्स द्वारा जारी किए गए आंकड़ों पर गौर किया जाए तो वर्तमान समय में फेसबुक के सह-संस्थापक टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अमेज़न के सीईओ और अध्यक्ष जेफ बेजोस को 50 बिलियन डॉलर पीछे छोड़ दिया है. मार्क, कैलिफोर्निया के मेनलो पार्क में स्थित कंपनी में 13% हिस्सेदार है. उनकी संपत्ति इस साल 78 बिलियन डॉलर बढ़ने की आशंका है. इसी वर्ष संपत्ति सूचकांक में उन्हें 4 स्थान का फायदा हुआ है. साल 2024 मार्क के लिए काफी बेहतरीन रहा है. जो ब्लूमबर्ग इंडेक्स द्वारा ट्रैक किए गए 500 सबसे अमीर लोगों में शामिल किसी भी सदस्य से काफी ज्यादा है.

मेटा ने साल 2024 में शेयर बाजार में किया बेहतरीन प्रदर्शन

इस वर्ष शुरुआत में ही मेटा के शेयरों में 70% का उछााल देखा गया, इसकी वजह से मार्क जुकरबर्ग की निजी संपत्ति में बढ़ौतरी देखी गई. ऐसे में मेटा के निवेशकों में काफी उत्साह देखने को मिला. मेटा ने बार-बार अपनी बिक्री वृद्धि के लिए अपने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) निवेश को एक कारण बताया है। यह वद्धि कंपनी के लिए बड़ा बदलाव बनकर सामने ऊभरी. 2022 के आखिर में मेटा ने 21,000 कर्मचारियों को निकाला था, क्योंकि मार्क जुकरबर्ग ने एक प्रमुख लागत-कटौती योजना शुरू की थी