इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति को 1.35 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह राशि एक बैग में छिपाकर रखी गयी थी। सीमा शुल्क विभाग ने यह जानकारी दी.
विभाग के अनुसार, सीमा शुल्क अधिकारियों ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश के 26 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ तस्करी का मामला दर्ज किया है. सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के अनुसार, व्यक्ति 18 जनवरी को दिल्ली के आईजीआई हवाईअड्डे के टर्मिनल-2 से हैदराबाद और वहां से उसी दिन रस अल खैमाह (संयुक्त अरब अमीरात) जाने वाला था.
विशेष खुफिया सूचना के आधार पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने यात्री को रोका और उसके सामान की जांच की तो एक काले ट्रॉली बैग में चालाकी से छिपाई गई विदेशी मुद्रा बरामद हुई. बरामद की गई मुद्रा में 20,000 अमेरिकी डॉलर, 5,25,500 सऊदी रियाल और 1,000 कतरी रियाल शामिल हैं.
सीमा शुल्क विभाग ने बताया कि जब्त की गई मुद्रा का कुल मूल्य 1.35 करोड़ रुपये है. उसने बताया, “यात्री ने भारत से मुद्रा की तस्करी करने की कोशिश करने की बात स्वीकार की है.” व्यक्ति को गिरफ्तार कर विदेशी मुद्रा जब्त कर ली गई है.
(इस खबर को सलाम हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)