पहले पीएम मोदी और अब खुद मालदीव ने अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी! 1 दिसंबर से लागू होगा नया नियम 

Maldives travellers: पर्यटन के लिए  दुनिया के सबसे महंगे देशों में से एक मालदीव में घूमने वालों जगह की संख्या सबसे अधिक हैं. लेकिन अब मालदीव सरकार ऐसा कदम उठा रही, जिसको सुनते ही मालदीव जाने की सोच रहे लोगों को झटका लग जाएगा.

Date Updated
फॉलो करें:

Maldives travellers: पर्यटन के लिए  दुनिया के सबसे महंगे देशों में से एक मालदीव में घूमने वालों जगह की संख्या सबसे अधिक हैं. लेकिन अब मालदीव सरकार ऐसा कदम उठा रही, जिसको सुनते ही मालदीव जाने की सोच रहे लोगों को झटका लग जाएगा. नए नियम के तहत मालदीव की सरकार एग्जिट फीस को बढ़ने का विचार कर रही है. इस नए नियम को 1 दिसंबर से इसे लागू भी किया जाएगा. 

अब कितना लगेगा चार्ज 

एक रिपोर्ट के अनुसार, अब मालदीव घूमने वाले लोगों को फ्लाइट में क्लास के मुताबिक अधिक पैसा देना होगा. एक साधारण रेट की बात करें तो इकॉनोमी क्लास में 30 डॉलर की जगह 50 डॉलर देना होगा. वही बिजनेस क्लास में पहले 60 डॉलर लगता था लेकिन अब ये 120 डॉलर लगेगा.

वहीं, फर्स्ट क्लास से ट्रैवल करने वाले को पहले 90 डॉलर देना था लेकिन अब 240 डॉलर का भुगतान करना होगा. अगर कोई अपने प्राइवेट जेट से जाना चाहता है तो 120 डॉलर की जगह 480 डॉलर देना होगा. 

यह नया टैक्स मालदीव से बहार रहने वाले लोगों के लिए होगा. भले ही उनकी उम्र जीतना भी हो. इस नए नियम ने कई देश नही देखा जाएगा लंदन वाले भी उतना ही देंगे जितना दिल्ली वाले देंगे. मालदीव अंतर्देशीय राजस्व प्राधिकरण ने देश के वेलाना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रखरखाव के लिए राजस्व जुटाने हेतु पैसे में बढ़ोतरी की गई है. 

एक नया स्टार्टअप

इस नए नियम के बाद कुछ लोगों को इसके बढे होने का पता भी नहीं चलेगा. इसके अलावा, मालदीव के उड़ान भरने वाली एक स्टार्टअप ऑल-बिजनेस-क्लास एयरलाइन ने मालदीव घूमने वाले लोगों के लिए एक ऑफर दिया है. जिसमे पहले बुकिंग करने पर कई तरह के ऑफर दिए जाएंगे.