Canada PM Justin Trudeau : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो मुसीबत में हैं. खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाने के कारण उनकी कुर्सी खतरे में पड़ गई है. उनके ही लिबरल सांसद उनसे इस्तीफा मांग रहे हैं, और 28 अक्टूबर तक उन्हें पद छोड़ने का अल्टीमेटम दिया गया है. यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है.
23 अक्टूबर को हुई लिबरल सांसदों की बैठक में ट्रूडो की कुर्सी छीनने की योजना बनाई गई. सांसदों ने उन्हें यह स्पष्ट किया कि उन्हें जल्द फैसला करना होगा कि क्या वे नेता बने रहना चाहते हैं या नहीं. 24 सांसदों ने ट्रूडो के हटाने की मांग पर दस्तखत किए हैं.
नौ साल में काफी गिरी लोकप्रियता
जस्टिन ट्रूडो की लोकप्रियता पिछले नौ साल में काफी गिर गई है. सीबीसी पोल के अनुसार, कंजर्वेटिव पार्टी को लिबरल पार्टी पर 19 अंकों की बढ़त हासिल है, जो अगले चुनाव में लिबरल सांसदों की हार की संभावना को बढ़ाता है.
बैठक के दौरान, ट्रूडो भावुक हो गए और अपनी तीन बच्चों का हवाला देते हुए इस्तीफे के मुद्दे पर बात की. उन्होंने सांसदों से कहा कि उनके राजनीतिक करियर का बच्चों पर असर पड़ता है. बैठक तीन घंटे तक चली, और बाहर निकलते समय ट्रूडो ने कहा कि लिबरल पार्टी 'मजबूत और एकजुट' है, लेकिन उनकी चेहरे की हंसी तनाव को छुपा नहीं सकी.
कनाडा में पिछले 100 सालों में कोई प्रधानमंत्री लगातार चार बार नहीं रहा है. अब देखना है कि क्या ट्रूडो 28 अक्टूबर की समय सीमा के भीतर इस्तीफे की मांग पर ध्यान देंगे या नहीं.