Israel-France: आज से ठीक दो दिन बाद 27 फ्रांसीसी सांसद और कुछ स्थानीय नेता इजरायल और फिलिस्तीनी इलाकों का दौरा करने वाले थे, लेकिन उससे ठीक दो दिन पहले उन्हें बताया गया कि उनके वीजा रद्द कर दिए गए हैं. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक इस समूह में पर्यावरणविद, कम्युनिस्ट पार्टियों के नेता और वामपंथी नेता शामिल थे. उनका कहना था कि इस यात्रा के जरिए वे अंतरराष्ट्रीय सहयोग और शांति को बढ़ावा देना चाहते थे, लेकिन उनके वीजा रद्द करके उन्हें रोक दिया गया है.
आधिकारिक यात्रा पर बुलावा
यरुशलम स्थित फ्रांसीसी वाणिज्य दूतावास ने इन नेताओं को पांच दिन की आधिकारिक यात्रा पर आमंत्रित किया था. लेकिन इज़रायल के आंतरिक मंत्रालय ने एक विशेष कानून का हवाला देते हुए वीजा रद्द कर दिए. यह कानून सरकार को ऐसे व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने की अनुमति देता है जिन्हें देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माना जाता है.
प्रभावित नेताओं में कौन-कौन शामिल
वीजा रद्द किए गए नेताओं में फ्रांस की नेशनल असेंबली के डिप्टी फ्रेंकोइस रफिन, एलेक्सिस कॉर्बियर, जूली ओजेन, कम्युनिस्ट नेता सौम्या बोरौहा और सीनेटर मैरिएन मार्गेट के नाम प्रमुख हैं. इनके अलावा कई महापौर और स्थानीय अधिकारी भी शामिल हैं. उन्होंने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन से मांग की है कि वे इज़रायल पर दबाव बनाएं और इस फैसले को पलटवाएं. साथ ही यह भी कहा गया कि फ्रांस जून में होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने की दिशा में कदम उठा सकता है.