IPhone Blast Warning: पेजर के बाद iPhone में ब्लास्ट! पूर्व मंत्री और सांसद की ईरान को बड़ी चेतावनी

iPhone Blast Warning: ईरान के पूर्व संचार मंत्री और सांसद ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि हिजबुल्लाह के प्रमुख की मौत के बाद अब इजरायल की नजर पश्चिम एशिया के बड़े इलाके पर है. उन्होंने कहा कि लेबनान में पेजर ब्लास्ट की तरह ईरान में भी आईफोन ब्लास्ट हो सकता है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Credit: Google

Iran Ex Minister: ईरान में iPhone को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां ईरान के पूर्व कम्युनिकेशन मंत्री और सांसद रेजा टैगिपुर ने चेतावनी देते हुए कहा कि पहले लेबनान में पेजर धमाके हुए और अब  ईरान में आईफोन विस्फोट हो सकते है. 

कुछ दिनों पहले ही लेबनान में पेजर से लेकर वॉकी-टॉकी तक में कई विस्फोट के मामले सामने आए थे. इसके साथ ही रेडियो सिस्टम के हैक के भी मामले सामने आए. इस घटना में कई लोग घायल हुए थे. 

सांसद रेजा टैगिपुर ने दी चेतावनी 

लेबनान में हिज्बुल्लाह के प्रमुख को मरने के बाद, कुछ लोगों का मानना है कि इजरायल अब वेस्ट एशिया के बड़े क्षेत्र को अपने अनुकूल करने की कोशिश करेगा. जिससे ईरान को बड़ा नुकसान हो सकता है. अभी भी स्थिति ये है कि इजरायली सेना ने गाजा में हमास को करीब समाप्त कर दिया है. नसरल्लाह के हत्या के बाद जानकारी मिल रही है कि ईरान के सुप्रीम लीडर को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है.

कुछ दिनों पहले ही पूर्व ईरानी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने एक बड़ा बयान दिया, जिसने सबको चौका दिया. उन्होंने कहा कि इजरायल का जासूस कोई और नहीं बल्कि ईरान का सीक्रेट सर्विस हेड ही है. अहमदीनेजाद ने दावा किया कि इससे पहले भी इजरायली जासूसों का जाल ईरानी सीक्रेट सर्विस टीम में फैला हुआ था.

उन्होंने कहा, इजरायली गुप्त सेवा गतिविधियों की निगरानी में करीब 20 अतिरिक्त एजेंट है, जो मोसाद के लिए काम करते है. सूत्रों के अनुसार, इज़राइल को ईरान के परमाणु कार्यक्रम की संवेदनशील जानकारी इन्ही एजेंटों ने  दी.