Pakistan : कराची जेल में सजा पूरी होने के बाद भी बंद एक भारतीय मछुआरे की मौत हो गई है. आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मछुआरे की पहचान बाबू के रूप में हुई है और बृहस्पतिवार को उसकी मौत हो गई. सूत्रों ने कहा कि वह पिछले दो वर्षों में पाकिस्तान में जान गंवाने वाला आठवां भारतीय मछुआरा है.
इस संबंध में एक सूत्र ने कहा, ‘‘बाबू को 2022 में पाकिस्तानी अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था. उसकी सजा पूरी होने और उसकी भारतीय राष्ट्रीयता की पुष्टि होने के बावजूद उसे पाकिस्तानी अधिकारियों ने रिहा नहीं किया.’’ सूत्रों ने बताया कि अपनी सजा पूरी कर चुके 180 भारतीय मछुआरे पाकिस्तानी जेल से रिहाई का इंतजार कर रहे हैं. भारत लगातार पाकिस्तान के समक्ष कैदियों की शीघ्र रिहाई का मुद्दा उठाता रहा है.
अक्टूबर में भी पाकिस्तान की जेल में भारतीय मछुआरे की मौत हुई थी, इससे पहले 25 अक्टूबर 2024 को भारतीय मछुआरे हरिभाई सोसा (31 साल) की पाकिस्तान जेल में मौत हो गई थी. मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई. वह गुजरात के पोरबंदर का रहने वाला था. पाकिस्तान ने एक महीने बाद नवंबर में हरिभाई का शव भारत को सौंपा था.
हरिभाई सोसा को 2021 की शुरुआत में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने अरब सागर में मछली पकड़ने के दौरान अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास पकड़ा था. इसके बाद उन्हें तीन साल से अधिक समय तक कराची में कैद रखा गया था. हरिभाई की सजा पूरी होने के बाद भी पाक अधिकारियों ने उन्हें भारत को नहीं सौंपा था.
(इस खबर को सलाम हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)