Hindu Temple Vandalism: दक्षिणी कैलिफोर्निया के सबसे बड़े हिंदू मंदिरों में से एक BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है. इस मामले पर अब भारत सरकार ने विरोध जताया है. साथ ही घटना की निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है. मिल रही जानकारी के मुताबिक इस मंदिर में तोड़फोड़ करने से पहले भारत विरोधी नारे भी लगाए गए.
अमेरिका में हिंदू मंदिर पर हमला करने की ऐसी कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी साल 2023 में एक हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया था. जिसमें नारेबाजी के बाद जमकर तोड़फोड़ की गई. इस घटना के दौरान हिंदू वापस जाओ के नारे भी लगाए गए थे.
कैलिफोर्निया में हिंदू मंदिर पर हमले का विरोध जताते हुए भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से बयान जारी किया गया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा कि हमने कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में हुए हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ के बारे में रिपोर्ट देखी है. हम इस तरह के घिनौने कृत्यों की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. साथ ही हम घटना के खिलाफ स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों से कार्रवाई करने की मांग करते हैं. साथ ही पूजा स्थलों की सुरक्षा को लेकर भी मांग करते हैं. इस मामले के खिलाफ संयुक्त राज्य अमेरिका के आधिकारिक BAPS पेज ने पोस्ट शेयर किया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए BAPS पेज ने घटना के बारे में सारी जानकारी दी है. साथ ही शेयर किए गए पोस्ट में नफरत के खिलाफ खड़े होने की बात कही गई है. इसके अलावा शांति और करुणा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता की मांग की गई है. BAPS ने कहा है कि आने वाले समय में भी मानवता और आस्था यह सुनिश्चित करेगी की शांति और करुणा बनी रहे. इस घटना के बाद CA में भी धार्मिक तनाव बढ़ गया है. सोशल मीडिया पर लोग घटना को लेकर कड़ी आपत्ति जता रहे हैं.