India Slams Pakistan: हर साल की तरह इस बार भी स्विटजरलैंड के जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कई देशों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे. इस दौरान सभी ने अपने-अपने विचार रखे. इस बैठक में भारत और पाकिस्तान के लोग मौजूद थे. भारत की तरफ से क्षितिज त्यागी ने इस बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की जमकर आलोचना की. साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताया.
आजादी के बाद से ही झूठ
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में भारत ने पाकिस्तान पर झूठ बोलने और झूठ फैलाने का भी आरोप लगाया है. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को एक विफल राष्ट्र बताया. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान केवल अंतरराष्ट्रीय सहायता पर निर्भर है. क्षितिज त्यागी ने कहा कि पाकिस्तान आजादी के बाद से ही कश्मीर और भारत को लेकर झूठ बोलता रहा है. शुरू से ही पाकिस्तानी नेताओं ने अपने सैन्य-आतंकवादी परिसर से केवल झूठ बोला है.
#BREAKING: Indian Diplomat slams Pakistan at the UN HRC in Geneva. "Pakistan is a failed state surviving on international handouts", Indian Diplomat Kshitij Tyagi slams Pakistan at the UN Human Rights Council. “Unsurprising to see Pakistan’s leaders dutifully continuing to… pic.twitter.com/akaevfhGMe
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) February 26, 2025
त्यागी ने भारत के रुख को साफ करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख शुरू से ही भारत के अभिन्न अंग रहे हैं. भारत ने इस इलाकों के तरफ ध्यान भी दिया है और काम भी किया है. पिछले कुछ सालों से जम्मू - कश्मीर में अभूतपूर्व राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक विकास हुआ है. ये सफलताएं इस बात की सूचक हैं कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर ही सिर्फ काम किया है.
हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान
क्षितिज त्यागी ने कहा कि पाकिस्तान को भारत के प्रति अपनी नफरत खत्म कर आगे बढ़ने के बारे में सोचना चाहिए. उन्हें इसका समाधान करना चाहिए. भारत अपने लोगों के लिए लोकतंत्र और प्रगति को बनाए रखता है. पाकिस्तान को इससे सीख लेनी चाहिए. अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान की लगातार बेइज्जती हो रही है, बावजूद इसके वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.
क्षितिज त्यागी के बयान से पहले संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पर्वतनेनी हरीश ने 19 फरवरी को कहा था कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा. क्षितिज त्यागी से पहले 19 फरवरी को राजदूत पर्वतनेनी हरीश ने भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी.