India's strong Reply: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी और 17 लोग घायल हुए थे. इस हमले के बाद केंद्र सरकार ने न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान के खिलाफ बड़े कदम भी उठाए. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में ऐतिहासिक फैसला लिया गया. भारत ने सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया, जो अब तक दोनों देशों के बीच अछूती रही थी.
अरब सागर में भारतीय नौसेना की शक्ति प्रदर्शन
इसी बीच, भारतीय नौसेना ने अरब सागर में अपनी ताकत का शानदार प्रदर्शन किया. स्वदेशी युद्धपोत आईएनएस सूरत ने तेज गति से उड़ने वाले लक्ष्य पर सटीक निशाना साधकर बड़ी सफलता हासिल की. यह उपलब्धि न केवल नौसेना की मारक क्षमता को दर्शाती है, बल्कि रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को भी मजबूती देती है. इस परीक्षण ने स्वदेशी तकनीक और युद्धपोत निर्माण में भारत की बढ़ती विशेषज्ञता को रेखांकित किया.
पाकिस्तान की मिसाइल टेस्ट की तैयारी
भारत की खुफिया एजेंसियां इस गतिविधि पर कड़ी नजर रख रही हैं. गृह मंत्रालय में रॉ और आईबी प्रमुखों की गृह सचिव के साथ उच्चस्तरीय बैठक चल रही है. भारत का यह सैन्य प्रदर्शन और रणनीतिक कदम पाकिस्तान के मंसूबों को करारा जवाब है.