Lashkar-e-Taiba: पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अबू क़ताल की मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, पाक विशेषज्ञ कमर चीमा ने दावा किया है कि इसके पीछे भारत का हाथ है. इस दावे में कहा गया कि जिसने भी भारत के खिलाफ काम किया, भारत ने उसे पाकिस्तान में मरवा दिया.
लेकिन क्या पाकिस्तान ऐसा कुछ कर सकता है कि वह भारत से हाथ मिलाकर अपने ही लोगों को मरवा दे? पाक विशेषज्ञ का कहना है कि टीटीपी और बलूच मुद्दे से सरकार खुद परेशान है.
पाकिस्तान कार्रवाई नहीं कर सकता?
कमर चीमा ने कहा कि अगर भारत पाकिस्तान के अंदर ऐसे ऑपरेशन करता रहेगा तो क्या पाकिस्तान सरकार कार्रवाई कर सकती है? उन्होंने पाकिस्तान सरकार से सवाल पूछा कि अगर कोई भारतीय या कश्मीर का व्यक्ति पाकिस्तान में घुसकर ऑपरेशन करता है तो क्या पाकिस्तान कार्रवाई नहीं कर सकता? उन्होंने आगे कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता. इसके पीछे वजह यह है कि पाकिस्तान के पास कुछ भी नहीं है, वह तकनीक से बहुत दूर है.
पाकिस्तान माहौल खराब कर रहा
चीमा ने आगे कहा कि अगर पाकिस्तान भारत के खिलाफ कार्रवाई करता है तो अंतरराष्ट्रीय समुदाय सतर्क हो जाएगा. लोग सवाल उठाएंगे कि पाकिस्तान ऐसा क्यों कर रहा है? पाकिस्तान में ऐसा करने की क्षमता नहीं है, लेकिन भारत के गृह मंत्री में ऐसा करने की क्षमता है.
चीमा ने आगे कहा कि भारत यह काम खुद करेगा और अगर पाकिस्तान ऐसा करता है तो कहा जाएगा कि वह माहौल खराब कर रहा है. पाकिस्तान इस समय अपने घरेलू मुद्दों से परेशान है. वह विदेशी देशों से मुकाबला नहीं कर पाएगा.