भगवान शिव के धनुष के नाम पर रखा गया इस रॉकेट सिस्टम का नाम, इस खासियत को जानकर दुनिया हैरान

इस रॉकेट सिस्टम का नाम भगवान शिव के धनुष 'पिनाक' के नाम पर रखा गया है. इस रॉकेट को DRDO द्वारा बनाया गया है. इसकी खासियत के बारे में बात करें तो ये 44 सेकेंड में 12 रॉकेट लॉन्च करने की ताकत रखता है. इस हिसाब से देंखे तो ये हर 4 सेकेंड में एक रॉकेट छोड़ सकता है. ये दुश्मन के ठिकाने को नेस्तनाबूद करने की ताकत रखता है. 

Date Updated
फॉलो करें:

India-France Deal: हाल ही में दिल्ली में चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी इस समय फ्रांस के दौरे पर है. फ्रांस में AI एक्शन समिट चल रहा है. इस समिट के बाद पीएम मोदी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी मुलाकात करेंगे. इस द्विपक्षीय वार्ता में 2047 के लिए भारत-फ्रांस की रणनीतिक साझेदारी के रोडमैप पर भी चर्चा होने की उम्मीद है.

इस दौरान फ्रेंच राष्ट्रपति मैक्रों पीएम मोदी के साथ और भी कई मुद्दों पर चर्चा कर सकते है, वो पीएम मोदी के साथ मल्टी-बैरल रॉकेट सिस्टम को लेकर भी डील कर सकते हैं. अगर ये डील होता है तो भारत के इतिहास में इस तरह का डील पहली बार होगा. 

मिसाइलों के महानिदेशक ने दी जानकारी

भारत के DRDO में मिसाइलों के महानिदेशक उम्मालनेनी राजा बाबू ने एक न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को इसके बिषय में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि फ्रांस को भारत के मेक इन इंडिया उत्पाद पिनाका रॉकेट सिस्टम में रुचि है और इसके लिए बातचीत चल रहा है.

उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में अभी तक तो कोई डील नहीं हुई है, लेकिन अभी इस मुद्दे पर बातचीत चल रही है. उन्होंने बताया कि करीब 3 महीने पहले फ्रांस से आए एक डेलीगेशन को ये रॉकेट सिस्टम दिखाया गया था और उनको पसंद भी आया था. 

क्या है इसकी खासियत 

इस रॉकेट सिस्टम का नाम भगवान शिव के धनुष 'पिनाक' के नाम पर रखा गया है. इस रॉकेट को DRDO द्वारा बनाया गया है. इसकी खासियत के बारे में बात करें तो ये 44 सेकेंड में 12 रॉकेट लॉन्च करने की ताकत रखता है. इस हिसाब से देंखे तो ये हर 4 सेकेंड में एक रॉकेट छोड़ सकता है. ये दुश्मन के ठिकाने को नेस्तनाबूद करने की ताकत रखता है. 

अगर इसके रेंज की बात करें तो 7 किमी से लेकर 90 किमी दूर बैठे दुश्मन को ये आसानी से खत्म कर सकता है. इस रॉकेट लॉन्चर के एक नहीं कुल तीन वैरिएंट हैं. देंखे वैरिएंट 

  • MK-1 - 45 किमी तक टारगेट करता है.
  • MK-2- 90 किमी तक टारगेट करता है.
  • MK-3 लॉन्चर अभी निर्माणाधीन है - 120 किमी तक टारगेट करता है.

लेकिन DRDO MK-3 लॉन्चर की  रेंज को बढ़ाकर 120 से 300 किमी तक करने की योजना बना रही है. पिनाका के सटीक हमला करने की क्षमता के कारण बड़े-बड़े देश इसे सबसे एडवांस्ड आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम में इसका नाम शामिल किया गया है.