Indian student visa cancelled: अमेरिका में पढ़ाई कर रहे हजारों भारतीय छात्रों के सामने इन दिनों गंभीर संकट खड़ा हो गया है. हाल ही में आई अमेरिकन इमिग्रेशन लॉयर्स एसोसिएशन (AILA) की रिपोर्ट के अनुसार, वीजा रद्द करने के मामलों में सबसे ज़्यादा संख्या भारतीय छात्रों की है. कुल 327 में से लगभग आधे छात्र भारत से हैं, जिनका वीजा मामूली कारणों से रद्द किया गया.
मामूली उल्लंघनों पर भी वीजा रद्द
रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पार्किंग टिकट, ट्रैफिक नियमों का हल्का उल्लंघन जैसी छोटी घटनाएं वीजा रद्द करने की वजह बनी हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से अधिकतर छात्रों पर कोई ठोस आरोप साबित नहीं हुआ, लेकिन फिर भी उनके SEVIS रिकॉर्ड बंद कर दिए गए.
इससे उनका कानूनी दर्जा खतरे में पड़ गया है. 2023-24 में करीब 3.32 लाख भारतीय छात्र अमेरिका में पढ़ाई कर रहे हैं, जिनमें से लगभग 97,000 छात्र OPT प्रोग्राम के तहत काम कर रहे हैं. SEVIS रिकॉर्ड हटते ही ये छात्र काम नहीं कर सकते और उन्हें तत्काल अमेरिका छोड़ना पड़ सकता है.
टेक्सास में 118 छात्रों पर कार्रवाई
पिछले हफ्ते टेक्सास में 118 भारतीय छात्रों को वीजा रद्द होने की सूचना मिली. इसका असर न सिर्फ छात्रों, बल्कि उनके परिवारों पर भी पड़ा है. वे कानूनी लड़ाई और मानसिक तनाव के बीच जूझ रहे हैं. भारतीय छात्र अब भारत सरकार से इस मुद्दे पर अमेरिका से बात करने की अपील कर रहे हैं ताकि उनका भविष्य अंधेरे में न जाए.