'गोली का जवाब गोली से मिलेगा...,' इमरान खान के समर्थकों ने इस्लामाबाद में तोड़ी बैरिकेड्स, मंत्री मोहसिन नकवी ने दिया बड़ा बयान 

Islamabad Protests: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के जेल में होने से पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है. इमरान खान के हजारों समर्थक पिछले कुछ दिनों से राजधानी इस्लामाबाद में डेरा डाले हुए हैं. ऐसे में आज यानी मंगलवार को इस्लामाबाद में पुलिस और समर्थकों के बीच झड़प हुई है. इस दौरान लोगों ने राजधानी के चारों ओर लगे शिपिंग कंटेनरों के बैरिकेड्स तोड़ दिए.

Date Updated
फॉलो करें:

Islamabad Protests: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के जेल में होने से पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है. इमरान खान के हजारों समर्थक पिछले कुछ दिनों से राजधानी इस्लामाबाद में डेरा डाले हुए हैं. ऐसे में आज यानी मंगलवार को इस्लामाबाद में पुलिस और समर्थकों के बीच झड़प हुई है. इस दौरान लोगों ने राजधानी के चारों ओर लगे शिपिंग कंटेनरों के बैरिकेड्स तोड़ दिए.

सरकार की खुली गोलीबारी की चेतावनी के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने खान की रिहाई की मांग को लेकर अपना मार्च जारी रखा. इस बीच सरकार ने कहा कि प्रदर्शनकारियों के हमले में चार सुरक्षा अधिकारी मारे गए हैं. वही, देर रात पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि आप पुलिस पर गोली मत चलाए, अगर चलाया तो गोली का जवाब गोली से दिया जाएगा.

क्या है पूरा मामला 

पाकिस्तान सरकार के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर मंगलवार को राजधानी में रैली निकाल रहे पाकिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने देश के सुरक्षा बलों के चार सदस्यों की हत्या कर दी. पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने इस खबर की पुष्टि की कि प्रर्दशनकारियों ने 4 सैनिकों की हत्या की है. उन्होंने बताया कि जब उन सब को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े तो बदले में उन्होंने पुलिस बल पर ही गोली चला दी. पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने हजारों प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े और रबर की गोलियां चलाईं, जो खान की रिहाई की मांग कर रहे थे, जिन्होंने पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए राजधानी में मार्च किया.

अमेरिका ने दिया बयान 

इस हमले के बाद अमेरिका ने कहा कि हम पाकिस्तानी अधिकारियों से मानवाधिकारों का सम्मान करने का आह्वान करते हैं. अमेरिकी विदेश विभाग ने पाकिस्तानी लोगों के शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने के अधिकार के लिए समर्थन व्यक्त किया और पाकिस्तानी अधिकारियों से मानवाधिकारों और स्वतंत्रता का सम्मान करने का आग्रह किया.

विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने संवाददाताओं से कहा, "हम प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने और हिंसा से दूर रहने का आह्वान करते हैं, और साथ ही हम पाकिस्तानी अधिकारियों से मानवाधिकारों और मौलिक स्वतंत्रताओं का सम्मान करने और कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम करते समय यह सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं कि पाकिस्तान के कानूनों और संविधान का सम्मान किया जाए."