खत्म हो जाएगा हिज्बुल्लाह! नसरल्लाह के बाद अब मारे गए कमांडर हसन खलील और नबील काऊक

Israel Hezbollah War: इजरायल सेना (IDF) ने बड़ा दावा किया है. IDF ने कहा कि नसरल्लाह के बाद उसके दो कमांडर हसन खलील और नबील कौक भी मारे गए . ये सभी यहूदी राज्य पर और हमले करने की योजना बना रहे थे .

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Credit: Google

Israel Attack On Hezbollah: कल यानि 28 सितंबर को इजरायल ने दावा किया कि हिज्बुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह को उसने मार गिराया है. अब इजरायल ने एक और दावा किया है कि उसने एक प्रमुख नेता और एक टॉप कमांडर को मार गिराया है. आईडीएफ के मुताबिक, शनिवार को बेरूत के दक्षिणी उपनगर में एयर स्ट्राइक्स कर हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर हसन खलील यासीन को मार दिया है.

साथ ही आईडीएफ ने दावा किया कि हिज़्बुल्लाह के टॉप लीडर शेख नबील काऊक को भी मार गिराया है. वहीं अगर बात हिज्बुल्लाह की करें तो उधर से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन काऊक के पोस्टर के साथ शोक प्रदर्शन किया जा रहा है. 

इजरायल सेना (IDF) ने की पुष्टि 

आईडीएफ ने कहा कि हसन खलील हिजबुल्लाह के खुफिया विभाग के एक यूनिट का मुखिया था, उसके पास भी सभी हमलों के काम की जिम्मेदारी थी. IDF ने दावा किया कि यासीन हिजबुल्लाह की मिसाइल और ड्रोन यूनिट्स में काम करता था और युद्ध के लिए सैनिकों के खिलाफ आतंकी साजिशों भी रचता था. IDF ने दावा किया कि ये सभी मिलकर यहूदी देश पर कई हमले की योजना बना रहे थे. 

नसरल्लाह की मौत की खबर के बाद ईरान में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. प्रदर्शनकारियों ने मारे गए हिजबुल्लाह नेता की तस्वीरें लेकर "बदला लो", "इजरायल मुर्दाबाद" और "अमेरिका मुर्दाबाद" जैसे नारे भी लगाए.