बौखलाया हिजबुल्लाह! बेरूत पर इजरायली हमले के बाद दागे 250 रॉकेट

Hezbollah attack Israel: इतने हमलों के बाद भी हिजबुल्लाह और इजरायल रुकने को तैयार नहीं हैं. इजरायली सेना सभी लोगों को रिहा करने की मांग कर रही है, लेकिन हिजबुल्लाह इससे इनकार कर रहा है. ऐसे में कुछ दिन पहले इजरायली सेना ने बेरूत पर हमला किया था. अब जवाबी कार्रवाई में हिजबुल्लाह ने इजरायली शहर के गुप्त ठिकानों पर हमला किया है.

Date Updated
फॉलो करें:

Hezbollah attack Israel: इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच का जंग रोकने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ दिन पहले ही इजरायल ने बेरुत पर हमला किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके जवाब में रविवार को लेबनान से इजरायल क्षेत्र में लगभग 250 रॉकेट और अन्य प्रोजेक्टाइल दागे गए. हिजबुल्लाह ने कहा कि हमलों में तेल अवीव और दक्षिणी इजरायल सहित क्षेत्र शामिल थे.

इजरायल सेना ने दी जानकारी 

इज़रायली सेना ने कहा कि हिज़्बुल्लाह ने रविवार को लेबनान से उसके क्षेत्र में लगभग 250 रॉकेट और अन्य प्रोजेक्टाइल दागे, हिज़्बुल्लाह ने कहा कि हमलों में तेल अवीव और दक्षिणी इज़रायल सहित कई इलाके शामिल थे. आतंकवादी समूह ने कहा कि उसने दक्षिणी इज़रायल में अशदोद नौसैनिक अड्डे पर हमलावर ड्रोनों के झुंड का उपयोग करके हवाई हमला किया.

उन्होंने बताया कि बाद में उसने तेल अवीव में एक सैन्य लक्ष्य पर उन्नत मिसाइलों की बौछार और हमलावर ड्रोनों के झुंड दागे है. हिजबुल्लाह ने इजरायल के शहर के पर खुफिया अड्डों पर मिसाइलें दागीं. हिजबुल्लाह ने पहले ग्लिलोट बेस को निशाना बनाने की सूचना दी थी.

लेबनान ने किया हवाई हमला 

इजरायली सेना ने बताया कि 24 सितंबर, 2024 को सबसे ज़्यादा 350 प्रोजेक्टाइल दागे गए थे. 23 सितंबर से इज़रायल ने लेबनान में अपने हवाई हमले बढ़ा दिए हैं और दक्षिणी लेबनान में ज़मीनी सैनिक भेजे हैं. यह संघर्ष हमास के समर्थन में हिज़्बुल्लाह द्वारा शुरू की गई लगभग एक साल की सीमित गोलीबारी के बाद हुआ है, जो हमास द्वारा 7 अक्टूबर, 2023 को इज़रायल पर किए गए हमले के बाद शुरू हुआ था, जिसके कारण गाजा युद्ध हुआ था.

इजरायली चिकित्सा एजेंसियों ने बताया कि हमलों में 11 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक व्यक्ति की हालत "मध्यम से गंभीर" है. फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट ने बताया कि इज़रायली कब्जे वाले वेस्ट बैंक में तुलकरम शरणार्थी शिविर में 13 लोग घायल हो गए, जब एक इंटरसेप्टर मिसाइल ने कई घरों को निशाना बनाया.