Hardeep Singh Nijjar Murder Case: अमेरिका में सरकार बदलने के बाद से कनाडा को लगातार झटके लग रहे हैं. राजनीतिक उथल-पुथल के बीच हरदीप सिंह निज्जर मामले में कनाडा पुलिस को बड़ा झटका लगा है. निज्जर के चारों कथित हत्यारों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. इस मामले में 11 फरवरी को सुनवाई होनी है.
दरअसल, इस मामले में कनाडा पुलिस के पास कोई ठोस सबूत नहीं था, जिसकी वजह से वे निचली अदालत में पेश नहीं हो पाए. यही वजह है कि सुप्रीम कोर्ट ने कार्यवाही पर रोक लगाते हुए 4 आरोपियों को रिहा कर दिया है. हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगाए थे, जिसमें उनकी पुलिस पेश ही नहीं हुई.
सुप्रीम कोर्ट ने चारों आरोपियों को किया रिहा
इस मामले में चारों हत्यारोपी करण बराड़, कमलप्रीत सिंह, अमनदीप सिंह और करणप्रीत सिंह के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश की जा चुकी है. कनाडा सरकार के दस्तावेजों के मुताबिक, जब इस मामले में पुलिस कोर्ट में पेश नहीं हुई तो आरोपियों ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की. इस मामले में पहली सुनवाई 18 नवंबर को हुई थी. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने चारों आरोपियों को रिहा कर दिया था. चारों आरोपियों को कार्यवाही पर रोक लगाकर रिहा किया गया है.
कौन है आरोपी?
साल 2024 में मई के महीने में हरदीप सिंह निज्जर मर्डर केस में 4 भारतीयों को गिरफ्तार किया गया था. आईएचआईटी ने तीन भारतीय नागरिक, करणप्रीत सिंह (28), करण बराड़ (22) और कमलप्रीत सिंह (22) को अरेस्ट किया. ये तीनों शख्स भारतीय थे और एडमोंटन में रहते थे. इन तीनों पर फर्स्ट डिग्री की हत्या और हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा था.
फिर इस मामला में चौथा आरोपी अमरदीप सिंह (22) को बनाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. उस पर भी फर्स्ट-डिग्री हत्या और हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा था. आज उनको रिहा कर दिया गया है, अब इस मामले में अगली सुनवाई 11 जनवरी को है.