India-France Deal: हाल ही में दिल्ली में चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी इस समय फ्रांस के दौरे पर है. फ्रांस में AI एक्शन समिट चल रहा है. इस समिट के बाद पीएम मोदी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी मुलाकात करेंगे. इस द्विपक्षीय वार्ता में 2047 के लिए भारत-फ्रांस की रणनीतिक साझेदारी के रोडमैप पर भी चर्चा होने की उम्मीद है.
इस दौरान फ्रेंच राष्ट्रपति मैक्रों पीएम मोदी के साथ और भी कई मुद्दों पर चर्चा कर सकते है, वो पीएम मोदी के साथ पिनाका रॉकेट सिस्टम को लेकर भी डील कर सकते हैं. अगर ये डील होता है तो भारत के इतिहास में इस तरह का डील पहली बार होगा.
मेक इन इंडिया उत्पाद में रुचि
वैसे तो भारत दुनिया में सबसे ज्यादा हथियार खरीदने वाले देशों की सूची में शामिल है, लेकिन पिछले कुछ सालों में मेक इन इंडिया के तहत भारत में हथियारों के उत्पादन को भी बढ़ावा मिला है. इसके साथ ही भारत अपने रक्षा निर्यात को भी बढ़ा रहा है. फिलीपींस, वियतनाम और इंडोनेशिया भी भारत के साथ रक्षा सौदे करना चाहते हैं. फ्रांस ने भारत के मेक इन इंडिया उत्पाद पिनाका रॉकेट सिस्टम में रुचि दिखाई है.
भारत के डीआरडीओ में मिसाइलों और रणनीतिक प्रणालियों के महानिदेशक उम्मालनेनी राजा बाबू ने एक न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को इसके बिषय में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि फ्रांस को भारत के मेक इन इंडिया उत्पाद पिनाका रॉकेट सिस्टम में रुचि है और इसके लिए बातचीत चल रहा है. उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में अभी तक तो कोई डील नहीं हुई है, लेकिन अभी इस मुद्दे पर बातचीत चल रही है. उन्होंने बताया कि करीब 3 महीने पहले फ्रांस से आए एक डेलीगेशन को ये रॉकेट सिस्टम दिखाया गया था और उनको पसंद भी आया था.
बातचीत में कुछ चीजें साफ
पिनाका रॉकेट सिस्टम में फ्रांस की दिलचस्पी की खबर ऐसे समय में भी आई है जब पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करने जा रहे हैं. इस शिखर सम्मेलन के बाद दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हो सकती है. लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस बातचीत में रॉकेट सिस्टम को शामिल किया जाएगा या नहीं.