ElonMusk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने फॉक्स न्यूज को अपना पहला संयुक्त Interview दिया, जिसमें मस्क ने खुद को सरकार की दक्षता विभाग (DOGE) का सह-अध्यक्ष बताते हुए कहा कि वह ट्रंप को तकनीकी सहायता प्रदान कर रहे हैं.
मस्क ने बताया कि DOGE टीम का मुख्य कार्य राष्ट्रपति के कार्यकारी आदेशों को प्रभावी ढंग से लागू कराना है. इंटरव्यू के दौरान मस्क ने Tech Support लिखा हुआ टी-शर्ट पहना था और कहा कि मैं यहां राष्ट्रपति को तकनीकी सहायता देने के लिए हूं.
'ब्यूरोक्रेसी नहीं, डेमोक्रेसी होनी चाहिए'
मस्क ने इस बात पर जोर दिया कि राष्ट्रपति जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि हैं और उनकी नीतियां जनता की इच्छाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं. उन्होंने कहा कि अगर नौकरशाही राष्ट्रपति के आदेशों का विरोध कर रही है और जनता की इच्छाओं को लागू होने से रोक रही है, तो यह लोकतंत्र नहीं बल्कि नौकरशाही है.
क्या मस्क को सरकारी निर्णय लेने का अधिकार है?
व्हाइट हाउस ने स्पष्ट किया है कि मस्क कोई आधिकारिक सरकारी कर्मचारी नहीं हैं और न ही उन्हें सरकारी निर्णय लेने का औपचारिक अधिकार दिया गया है. हालांकि, उन्हें संघीय बजट में भारी कटौती करने की जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें बड़े पैमाने पर छंटनी भी शामिल है.
'राजनीतिक निर्णयों से अलग रहूंगा'
अपने प्रभाव को लेकर उठ रहे सवालों पर मस्क ने कहा कि मैंने राष्ट्रपति ट्रंप से कभी कुछ नहीं मांगा और यदि मेरे अपने व्यवसायों से संबंधित कोई सरकारी निर्णय लिया जाता है, तो मैं खुद को उससे अलग कर लूंगा. व्हाइट हाउस के एक आधिकारिक दस्तावेज़ के अनुसार, मस्क को सीनियर एडवाइजर टू द प्रेसिडेंट की उपाधि दी गई है और वह नॉन-कैरियर स्पेशल गवर्नमेंट एम्प्लॉई के रूप में व्हाइट हाउस में कार्यरत हैं.
मस्क के खिलाफ 14 राज्यों की याचिका
एलन मस्क को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. न्यू मैक्सिको सहित 14 अमेरिकी राज्यों ने उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की है. हाल के दिनों में उनके DOGE विभाग ने यूएसएआईडी और सोशल सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन जैसी कई संघीय एजेंसियों को निशाने पर लिया है.