मिट्टी की छत, बहन की शादी...अमेरिका से निकाले गए लोगों के परिवारों में मातम का माहौल

इस समय अमेरिका में अवैध प्रवासियों को लेकर सरकार का रुख सख्त नजर आ रहा है. ट्रंप ने जब से अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभाला है, तब से वह एक्शन में नजर आ रहे हैं. फिलहाल अमेरिका ने सी-17 विमान से 104 भारतीय प्रवासियों को वापस उनके देश भेजा है.

Date Updated
फॉलो करें:

America Deport illegal indian immigrants: इस समय अमेरिका में अवैध प्रवासियों को लेकर सरकार का रुख सख्त नजर आ रहा है. ट्रंप ने जब से अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभाला है, तब से वह एक्शन में नजर आ रहे हैं. फिलहाल अमेरिका ने सी-17 विमान से 104 भारतीय प्रवासियों को वापस उनके देश भेजा है. भारत वापस भेजे गए प्रवासियों में यूपी, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र और चंडीगढ़ के लोग शामिल हैं. इस घटना के बाद इन लोगों के परिवारों में गम का माहौल है. क्योंकि इसमें कई ऐसे लोग हैं जो काफी पैसा खर्च करके अमेरिका कमाने गए थे.

उनके परिजनों ने एक मीडिया चैनल में इंटरवीएस में बताया क्या - क्या दिक्कत हो रही है. बता दे, बुधवार को सी- 17 विमान भारतीय अप्रवासियों को लेकर पंजाब के अमृतसर में पहुंची. अमृतसर में पंजाब पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच विमान श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा.

टूटा परिवार का सपना 

इस मीडिया चैनल से बातचीत में अमेरिका से डिपोर्ट किए गए अजयदीप नाम के शख्स के परिजनों ने कई बड़े खुलासे किए हैं. उसके दादा ने बताया कि अजय को विदेश भेजने के लिए उन्होंने काफी पैसे खर्च किए थे. उन्होंने 15 दिन पहले ही उसे अमेरिका भेजा था, लेकिन अब उसे वापस उसके देश भेज दिया गया है. अजय पंजाब के अमृतसर कैंट का रहने वाला है. अब इन लोगों को पुलिस हिरासत में रखा जाएगा और जांच की जाएगी कि ये भारतीय हैं या नहीं?

अमेरिका से निकाले गए हर व्यक्ति की अपनी एक दुखभरी कहानी है, जो बताती है कि आखिर क्यों उन्हें गधे के रास्ते से अमेरिका जाना पड़ा. प्रदीप भी इस लिस्ट में एक नाम है. उसके माता-पिता ने बड़ी मुश्किल से उसे अमेरिका भेजा था. अमेरिका जाने के लिए उन्होंने कर्ज लिया था. अब उन्हें ब्याज चुकाने में भी दिक्कत होने वाली है. उनके घर की छत भी कच्ची है और उन्होंने अपने परिवार की जमीन बेचकर यह पैसा दलाल को दिया था. अपने परिवार का भविष्य संवारने के लिए अमेरिका गए लोगों के परिवार अब और ज्यादा कर्ज में डूब गए हैं.