चुनाव के दौरान हिंसा से दहला फ्रांस, वामपंथी समर्थकों का पेरिस में हंगामा

फ्रांस में हुए चुनाव में धुर दक्षिणपंथी पार्टी नेशनल रैली (National Rally) ने शानदार जीत हासिल की है. मरीन ले पेन (Marine Le Pen) के नेतृत्व वाली नेशनल रैली की जीत के बाद फ्रांस धधक रहा है. चुनाव के शुरूआती नतीजों के बाद 30 जून को हजारों प्रदर्शनकारियों ने पेरिस में हिंसक प्रदर्शन किया. कई जगह आग लगा दी और बड़े पैमाने पर सरकार सम्पत्ति को स्वाह कर दिया. प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा. 

Date Updated
फॉलो करें:

International News: फ्रांस में हुए चुनाव में धुर दक्षिणपंथी पार्टी नेशनल रैली ने शानदार जीत हासिल की है. मरीन ले पेन के नेतृत्व वाली नेशनल रैली की जीत के बाद फ्रांस धधक रहा है. चुनाव के शुरूआती नतीजों के बाद 30 जून को हजारों प्रदर्शनकारियों ने पेरिस में हिंसक प्रदर्शन किया. कई जगह आग लगा दी और बड़े पैमाने पर सरकार सम्पत्ति को स्वाह कर दिया.

प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा. कहीं लाठी चलाईं तो कहीं आंसू गैस के गोले छोड़े. वामपंथी समर्थकों ने पेरिस के स्क्वायर प्लेस डे ला रिपब्लिक पर जमा होकर नेशनल रैली की जीत के खिलाफ अपनी नाराजगी प्रकट की.

राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को लगा करारा झटका

चुनावी नतीजों से राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को करारा झटका लगा है. फ्रांस की 577 सीटों वाली नेशनल असेंबली में पूर्ण बहुमत के लिए 289 सीटों की जरूरत है. अभी वोटों की गिनती जारी है. अंतिम परिणाम 7 जुलाई को मतदान के दूसरे दौर के बाद ही सामने आ पाएंगे. लेकिन जानकार बताते हैं कि फ्रांस में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा. यहां त्रिशंकु संसद रहने के आसार हैं. हालांकि फ्रांस में अभी भी गठबंधन सरकार है. अभी तक मिले नतीजों में फ्रांस की रेनेसां पार्टी और उनके गठबंधन में शामिल दल उम्मीद से काफी पीछे चल रहे हैं.