National Transportation Safety Board: वॉशिंगटन डीसी में हुए विमान हादसे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सीएनएन एंकर केटलिन कॉलिन्स के बीच तीखी बहस हो गई. ट्रंप ने इस दुर्घटना के लिए डेमोक्रेट्स और उनकी डायवर्सिटी, इक्विटी और इंक्लूजन (DEI) नीतियों को जिम्मेदार ठहराया. व्हाइट हाउस में हुई इस प्रेस ब्रीफिंग के दौरान ट्रंप ने कहा कि जो बाइडेन और बराक ओबामा के नेतृत्व में FAA (फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन) ने योग्य कर्मचारियों की जगह केवल विविधता के नाम पर भर्तियां कीं, जिससे विमानन एजेंसी की क्षमता प्रभावित हुई.
CNN एंकर के सवाल पर भड़के ट्रंप
उन्होंने आरोप लगाया कि FAA की विविधता नीति में गंभीर मानसिक और बौद्धिक अक्षमताओं वाले लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है. वे इन्हें एयर ट्रैफिक कंट्रोलर बनाना चाहते हैं. यह अविश्वसनीय है. सीएनएन की पत्रकार केटलिन कॉलिन्स ने ट्रंप से पूछा कि जब हादसे में मारे गए 67 लोगों के नाम तक सामने नहीं आए, तो वे डेमोक्रेट्स और DEI नीतियों को कैसे दोष दे सकते हैं?
ट्रंप ने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लगता. क्या आपको लगता है कि इन लोगों के नाम उजागर करने से कोई फर्क पड़ेगा? जब सीएनएन एंकर ने आगे पूछा कि क्या मृतकों के परिवारों को यह सुनकर कोई सांत्वना मिलेगी कि आप डीईआई नीतियों को दोषी ठहरा रहे हैं?, तो ट्रंप ने सीधे जवाब दिया कि मैं आपको मृतकों के नामों की एक सूची दे सकता हूं.
We don’t yet know the names of the 67 people we were killed, and you are blaming Democrats and DEI policies and Air Traffic Control and, seemingly, the member of the US military flying that Black Hawk helicopter. Don't you think you're getting ahead of the investigation?
— Kaitlan Collins (@kaitlancollins) January 30, 2025
Trump:… pic.twitter.com/OQtVA3tdBe
व्हाइट हाउस इस मुद्दे पर अमेरिकी सेना और अमेरिकन एयरलाइंस के साथ मिलकर काम कर रहा है. इसके बाद ट्रंप ने कोलिन्स को फटकार लगाते हुए कहा कि यह बहुत ही बेवकूफी भरा सवाल है. मुझे आश्चर्य है कि यह सवाल आपकी ओर से आया.
क्या हुआ था?
वाशिंगटन डीसी के रोनाल्ड रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास बुधवार को भीषण विमान हादसा हुआ. लैंडिंग के दौरान एक यात्री जेट विमान अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया, जिससे दोनों विमान पोटोमैक नदी में गिर गए. अब तक 28 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि राष्ट्रपति ट्रंप ने पुष्टि की है कि हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा है. यात्री विमान में 64 यात्री सवार थे, जबकि ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे. 2009 के बाद से अमेरिका में यह पहला बड़ा विमान हादसा है.