Revolt Against Bangladesh Army Chief: शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद बांग्लादेश की सेना में एक बार फिर असंतोष पनप रहा है. आने वाले समय में असंतोष के कारण बांग्लादेश में मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. सेना प्रमुख और एक वरिष्ठ जनरल के बीच टकराव की खबरें आ रही हैं. मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के कुछ कट्टरपंथी समूह बांग्लादेश की सेना के एक गुट से बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसी कोई भी स्थिति भारत और बांग्लादेश के लिए खतरा साबित हो सकती है.
सेना प्रमुख को बढ़ी कोशिश
बांग्लादेश की सेना के बीच इस विवाद से देश में टकराव बढ़ सकता है. जून 2024 में भारत के साथ सेना प्रमुख बने जनरल वकार-उज-जमान को संतुलन बनाते देखा गया था. वही दूसरी पार्टी क्वार्टर मास्टर जनरल (QMG) के लेफ्टिनेंट जनरल फैजुर रहमान कट्टरपंथी जमात-ए-इस्लामी के समर्थक हैं.
इस रिपोर्ट में बड़ा दावा किया गया है कि फैजुर रहमान ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी मुलाकात की थी. इस मुलाकात में खुफिया नेटवर्क स्थापित करने को लेकर भी बात हुई थी. इस मुलाकात में आर्मी चीफ जमान के पद को भी चुनौती दी गई है. यह मुलाकात बांग्लादेश की सेना में बाहरी प्रभाव के बढ़ते दखल को दिखाती है. कई बार फैजुर रहमान द्वारा आर्मी चीफ को हटाने की खबरें भी सामने आई थीं.