पश्चिम एशिया में साढ़े चार महीने से ज्यादा समय से चल रहे हिंसक संघर्ष में 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस युद्ध का सबसे ज्यादा असर महिलाओं और बच्चों पर देखने को मिल रहा है।
गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "पिछले कुछ दिनों में गाजा के कमल अदवान अस्पताल में कुपोषण और निर्जलीकरण से कम से कम 15 बच्चों की मौत हो गई है।" गाजा के स्वास्थ्य प्रवक्ता अशरफ अल-किद्रा ने कहा, "बिजली जनरेटर और ऑक्सीजन की कमी और चिकित्सा क्षमता की कमजोरी के कारण अस्पताल की गहन देखभाल इकाई में कुपोषण और दस्त से पीड़ित 6 बच्चों की जान को खतरा बना हुआ है।
छह में से एक बच्चा कुपोषित है
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को सूचित किया गया है कि गाजा में हालात खराब होने की आशंका है। गाजा की एक चौथाई आबादी भुखमरी के कगार पर है और उत्तरी गाजा में दो साल से कम उम्र के छह बच्चों में से एक कुपोषण से पीड़ित है।
विश्व खाद्य कार्यक्रम के उप कार्यकारी निदेशक कार्ल शाउ ने कहा कि गाजा में बाल कुपोषण का स्तर दुनिया में कहीं भी देखा जाने वाला सबसे गंभीर स्तर है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर स्थिति नहीं बदली तो उत्तरी गाजा में अकाल फैल जाएगा।