Israel Latest News: इजराइल में राजनीतिक उठापटक के बीच विपक्षी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री याईर लैपिड के एक चौंकाने वाले बयान ने देशभर में खलबली मचा दी है. लैपिड ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपने ही विरोधियों को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं. उनका कहना है कि अब खतरा हमास या हिजबुल्लाह से नहीं, बल्कि यहूदियों को खुद यहूदियों से है.
लैपिड का बड़ा आरोप
प्रेस कॉन्फ्रेंस में लैपिड ने दावा किया कि उन्हें जो खुफिया जानकारी मिली है, वह बेहद गंभीर है. उनके मुताबिक, इजराइल में जल्द ही एक ऐसा दौर शुरू हो सकता है जब यहूदी समुदाय के लोग आपस में एक-दूसरे की जान के दुश्मन बन जाएंगे. इस पूरे साजिश के पीछे नेतन्याहू का नाम लिया गया है. लैपिड ने कहा, "ऐसा इजराइल के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ. यहूदी, यहूदियों के खिलाफ हथियार उठाएंगे और यह सब सत्ता की लालसा में किया जा रहा है."
नेतन्याहू की लोकप्रियता में गिरावट
लैपिड ने बताया कि पहले नेतन्याहू के समर्थकों और पार्टी नेताओं की ओर से शिन बेट (आंतरिक सुरक्षा सेवा) और अटॉर्नी जनरल को धमकियां मिलीं. इसके बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में नेतन्याहू के बेटे और मंत्रियों द्वारा भड़काऊ बयान दिए गए, जिससे हालात और भी तनावपूर्ण हो गए. हालिया सर्वे के मुताबिक नेतन्याहू की लोकप्रियता में भारी गिरावट दर्ज की गई है.
यदि आगामी चुनावों में नफ्ताली बैनेट सामने आते हैं, तो 2027 में नेतन्याहू की सत्ता से विदाई तय मानी जा रही है. इजराइल में मौजूदा राजनीतिक माहौल बेहद संवेदनशील हो गया है. लैपिड के गंभीर आरोपों से साफ हो गया है कि देश अब बाहरी दुश्मनों से ज्यादा आंतरिक संघर्ष की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में सवाल उठता है- क्या लोकतंत्र की रक्षा के नाम पर एक और गृहयुद्ध की जमीन तैयार की जा रही है?