'18 पहाड़ पर किए, लाशें देखी', अमेरिका से लौटे भारतीय प्रवासी की दर्दनाक दास्तां

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीय प्रवासियों ने अमृतसर पहुंचकर अपनी खौफनाक यात्रा की कहानी साझा की. बुधवार को अमेरिकी सी-17 सैन्य विमान से अमृतसर पहुंचे 104 भारतीय नागरिकों में से एक ने बताया कि वह पहले इटली गया और फिर लैटिन अमेरिका के रास्ते अमेरिका पहुंचने की कोशिश की.

Date Updated
फॉलो करें:

IllegalMigration: अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीय प्रवासियों ने अमृतसर पहुंचकर अपनी खौफनाक यात्रा की कहानी साझा की. बुधवार को अमेरिकी सी-17 सैन्य विमान से अमृतसर पहुंचे 104 भारतीय नागरिकों में से एक ने बताया कि वह पहले इटली गया और फिर लैटिन अमेरिका के रास्ते अमेरिका पहुंचने की कोशिश की.

जान का खतरा था

पंजाब के इस शख्स ने बताया कि रास्ते में हमारे 30-35 हजार के कपड़े लूट लिए गए. उन्होंने आगे बताया कि वे 15 घंटे नाव में सफर करते रहे और 40-45 किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर थे. उन्होंने बताया कि हमने 17-18 पहाड़ पार किए. अगर कोई फिसल जाता तो उसके बचने की कोई उम्मीद नहीं थी.

रास्ते में कई लोगों की लाशें देखीं. कोई घायल हो जाता तो उसे वहीं मरने के लिए छोड़ दिया जाता. बुधवार को अमेरिका से लौटे इन 104 प्रवासियों में हरियाणा और गुजरात के 33-33, पंजाब के 30, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के 3-3 और चंडीगढ़ के 2 नागरिक शामिल थे.

एजेंट ने किया धोखा

एक अन्य डिपोर्ट किए गए नागरिक, जसपाल सिंह, ने बताया कि उसे अमेरिका कानूनी तरीके से भेजने का झांसा दिया गया था, लेकिन एजेंट ने धोखा दे दिया. उन्होंने कहा कि मैंने एजेंट से सही तरीके से वीजा दिलाने के लिए कहा था, लेकिन उसने धोखा दिया. इस पूरे सौदे के लिए ₹30 लाख की डील हुई थी. जसपाल सिंह ने बताया कि वह पिछले साल जुलाई में ब्राज़ील हवाई मार्ग से पहुंचा था.

उसे भरोसा दिलाया गया था कि अमेरिका तक की यात्रा हवाई मार्ग से ही होगी, लेकिन एजेंट ने धोखा देकर उसे गैर-कानूनी तरीके से सीमा पार करने पर मजबूर कर दिया. छह महीने ब्राज़ील में रहने के बाद उसने अमेरिका की सीमा पार की, लेकिन अमेरिकी बॉर्डर पेट्रोल ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

अधिकारियों की सख्त जांच

डिपोर्ट किए गए सभी नागरिकों से पंजाब पुलिस और विभिन्न राज्य व केंद्रीय खुफिया एजेंसियों द्वारा पूछताछ की गई ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड न हो.