अमेरिका के एक्शन पर भड़के चीन-कनाडा और मैक्सिको, जानिए पूरा मामला 

डोनाल्ड ट्रंप ने जिस दिन से अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली है, तब से उन्होंने कई बड़े फैसले लिए हैं. उन्होंने अमेरिका के प्रमुख व्यापारिक साझेदार देशों चीन, कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ लगा दिया है. इस फैसले की घोषणा करते हुए ट्रंप ने अमेरिका में अवैध रूप से आने वाले अप्रवासियों के बारे में बात की थी.

Date Updated
फॉलो करें:

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने जिस दिन से अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली है, तब से उन्होंने कई बड़े फैसले लिए हैं. उन्होंने अमेरिका के प्रमुख व्यापारिक साझेदार देशों चीन, कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ लगा दिया है. इस फैसले की घोषणा करते हुए ट्रंप ने अमेरिका में अवैध रूप से आने वाले अप्रवासियों के बारे में बात की थी. अब अमेरिका ने चीन से आयात पर 10 प्रतिशत और कनाडा और मैक्सिको पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है.

वही ट्रंप की इस घोषणा के कुछ देर बाद ही कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भी बड़ा ऐलान कर दिया था. ट्रूडो ने कहा था कि अमेरिकी डॉलर के आयात पर अब हम भी 25 फीसद टैरिफ लगाएंगे. साथ ही मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने भी कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ के खिलाफ वापस टैरिफ लगाकर उनको जवाब दिया जाएगा. अब इस लिस्ट में शामिल चीन ने भी यही बयान देख कर सभी को चौका दिया है.

जस्टिन ट्रूडो ने क्या कहा 

कनाडा के जस्टिन ट्रूडो ने ट्रेड के बाद कहा कि आने वाला समय कनाडा और अमेरिकियों के लिए अच्छा नहीं होगा. विकसित देश चीन की बात करें तो उसके वाणिज्य मंत्रालय ने अमेरिका से फ्रैंक से बात करने का आग्रह किया है. ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर ने रेड स्टेट से बाहर के लोगों से शराब न खरीदने का आग्रह किया है. इसकी वजह यह हो सकती है कि आने वाले समय में अमेरिका के साथ कई देशों में व्यापार युद्ध छिड़ सकता है.

अमेरिका के दो सबसे बड़े ट्रेड पार्टनर (मेक्सिको और कनाडा) को ट्रंप के टैरिफ से बड़ा खतरा हो सकता है. इससे दशकों पुराने व्यापारिक रिश्ते खराब हो सकते है. अब दोनों देशों की ओर से कठोर प्रतिशोध की संभावना है. अगर टैरिफ ऐसे ही रहा तो संयुक्त राज्य अमेरिका में मुद्रास्फीति भी पूरी तरह खत्म हो जाएगा.