Is Canada US Merger Possible: अमेरिका में विलय होगा कनाडा! ट्रंप ने जस्टिन ट्रूडो के सामने रखी ये डिमांड, क्या होगा अब 

Is Canada US Merger Possible: कुछ दिनों पहले डोनाल्ड ट्रंप और जस्टिन ट्रूडो ने एक दूसरे से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान हुई बातों की एक खास जानकारी सामने आई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रंप ने कनाडा के पीएम ट्रूडो को बड़ा ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि संभावित टैरिफ से बचने के लिए ट्रूडो कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य घोषित कर दे. इसके साथ ही वो खुद उसके गवर्नर बन जाएं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Trump meets Justin Trudeau

Is Canada US Merger Possible: हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बीच एक बैठक हुई. इस दौरान ट्रंप ने मजाकिया लहजे में ट्रूडो से कहा कि वह कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बना दें और खुद उसके गवर्नर बन जाएं.

उस समय वहां मौजूद एक सूत्र ने मीडिया को बताया कि ट्रंप ने यह बात बहुत हल्के-फुल्के अंदाज में कही थी. लेकिन ट्रंप की यह बात सुनकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो घबरा गए और हंसने लगे. इसके पीछे शायद वजह यह है कि दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स के सामने ट्रूडो के पास कहने को कुछ नहीं था. इस मुलाकात के बाद ट्रंप ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी और उस दौरान ट्रूडो को 'ग्रेट स्टेट ऑफ कनाडा' का गवर्नर कहकर संबोधित किया.

संविधान में क्या है?

टार्डी के मुताबिक कनाडा को अमेरिका में शामिल करने के लिए संविधान अधिनियम, 1982 की धारा 41 के तहत सभी 10 प्रांतों और दोनों सदनों की सहमति जरूरी होगी. वहीं अमेरिकी संविधान के अनुच्छेद IV, खंड 3 में कहा गया है कि नए क्षेत्रों को अमेरिकी कांग्रेस के साधारण वोट से जोड़ा जा सकता है. ग्रेगरी टार्डी ने अन्य संभावनाओं के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि कनाडा का कोई भी हिस्सा अमेरिका को नहीं बेचा जा सकता है, जैसा कि ट्रंप ने ग्रीनलैंड के मामले में प्रस्ताव दिया था.

दूसरी संभावना सैन्य कार्रवाई की है, जो लगभग असंभव है. रोडरिक हिल्स ने कहा कि 1845 में टेक्सास को इसी तरह अमेरिका में शामिल किया गया था. उन्होंने कहा कि ट्रंप का यह प्रस्ताव नया नहीं है. अमेरिकी क्रांति के समय भी कनाडा को अमेरिका में शामिल होने का प्रस्ताव दिया गया था, जिसे कनाडा ने ठुकरा दिया था.