पाकिस्तान में बड़ा बम धमाका, मस्जिद में नमाज के दौरान हुआ हादसा

इस समय रमजान का महीना चल रहा है. इसी दौरान पाकिस्तान के पेशावर में एक बड़ा धमाका हुआ. यह धमाका किस्साखानी बाजार की जामा मस्जिद में उस समय हुआ जब लोग जुमे की नमाज अदा करने गए थे.

Date Updated
फॉलो करें:

Big bomb blast in Pakistan: इस समय रमजान का महीना चल रहा है. इसी दौरान पाकिस्तान के पेशावर में एक बड़ा धमाका हुआ. यह धमाका किस्साखानी बाजार की जामा मस्जिद में उस समय हुआ जब लोग जुमे की नमाज अदा करने गए थे. इस धमाके में कई लोगों की जान चली गई. धमाके के वक्त मस्जिद में सैकड़ों लोग नमाज अदा कर रहे थे.

इस धमाके के बाद स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है. फिलहाल मस्जिद में बचाव कार्य जारी है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

73 प्रतिशत आतंकवादी धमाके बड़े

फिलहाल, किसी भी संगठन ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली, लेकिन आपको बड़ा दे पेशावर में इससे पहले भी कई धमाके हो चूक है. पिछेल कुछ समय से पाकिस्तान में आतंकवाद की घटनाएं बहती जा रही है. कुछ दिनों पहले आई एक रिपोर्ट्स के अनुसार, फरवरी में 73 प्रतिशत आतंकवादी धमाके बड़े है.

इसमें सबसे संवेदन शील इलाके बलूचिस्तान रहा. बलूचिस्तान में दिन प्रति दिन ये मामले बढ़ते जा रहे है. कुछ दिनों पहले बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को  हाईजैक किया गया उसके बाद इस घटना ने पाकिस्तान को हिला कर रख दिया है. 

इस्लामाबाद स्थित पाक इंस्टीट्यूट फॉर पीस स्टडीज (PIPS) की रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी 2025 में अकेले पाकिस्तान में 54 आतंकी हमले हुए. इसमें 121 लोगों की मौत हुई और 103 लोग घायल हुए. वहीं, 62 फीसदी मौतें बलूचिस्तान के इलाके में हुई हैं.