ईद से पहले दुनिया में तबाही का मंजर, इजराइल और अमेरिका ने फैलाया आतंक 

पिछले तीन सालों से इजरायल और हमास के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ हफ़्तों तक युद्ध थमने के बाद इजरायल ने एक बार फिर युद्ध शुरू कर दिया है. कल इजरायल ने गाजा पर बमबारी शुरू कर दी.

Date Updated
फॉलो करें:

Israel-US joint military action: पिछले तीन सालों से इजरायल और हमास के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ हफ़्तों तक युद्ध थमने के बाद इजरायल ने एक बार फिर युद्ध शुरू कर दिया है. कल इजरायल ने गाजा पर बमबारी शुरू कर दी. इस हमले को देखकर लगता है कि इजरायल रुकने के मूड में नहीं है. इस बार इजरायल ने गाजा के साथ-साथ एक और देश को भी अपना निशाना बनाया है. उस देश में भी गाजा की तरह ही मलबे का ढेर लगा हुआ है.

पूर्वी लेबनान में भी दहशत का माहौल

इजराइल ने हमास के साथ मिलकर दक्षिणी और पूर्वी लेबनान पर हमला करना शुरू कर दिया है. इजराइल अपने हवाई हमलों से कई जगहों को डराने की कोशिश कर रहा है. इजराइल के इस हमले से दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में दहशत का माहौल है. दूसरी तरफ अमेरिका ने भी शनिवार को यमन पर हमले शुरू कर दिए हैं. इस हमले में अमेरिका ने यमन के खास शहर होदेइदाह को निशाना बनाया.

 करीब 700 लोगों की गई जान 

पिछले एक हफ़्ते में इज़रायली हमलों के कारण गाजा में करीब 700 लोगों की जान जा चुकी है. इज़रायल ने गाजा के साथ-साथ लेबनान में भी खूनी खेल शुरू कर दिया है. इस हमले में इज़रायल ने वादी सिनिया शहरों के बाहरी इलाकों और श्रीफा, वादी अल-शौमारिया, इक्लिम अल-तुफ़ा में ऊंचाई वाले क्षेत्रों, वादी जिबकिन, फ्रुन और घंडौरिया शहरों के बीच की घाटी को निशाना बनाया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी 

इस हमले के बाद लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस इज़रायली हवाई हमले में अब तक एक व्यक्ति की जान जा चुकी है और 17 लोग घायल हुए हैं. उधर, अमेरिका पिछले दो हफ़्तों से यमन पर खून की बारिश कर रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 17 मार्च को इस कार्रवाई का आदेश दिया था. इस हमले के बाद दुनिया में दहशत का माहौल है. ऐसे में तीसरे विश्व युद्ध की आशंका जताई जा रही है.