Sheikh Hasina: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का पासपोर्ट रद्द कर दिया है। शेख हसीना के अलावा 96 अन्य लोगों के पासपोर्ट भी रद्द किए गए हैं। इनमें अधिकांश अवामी लीग से जुड़े नेता और कारोबारी शामिल हैं. इन पर आरोप हैं कि इन्होंने लोगों को जबरन गायब किया और जुलाई में हुए प्रदर्शनों के दौरान हत्या की। यह संकेत देता है कि अगर शेख हसीना ने भारत छोड़कर बांग्लादेश जाने की कोशिश की, तो उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इससे पहले मंगलवार सुबह शेख हसीना और 15 अन्य लोगों के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी) में एक नई शिकायत दर्ज की गई। इसमें 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश यात्रा के दौरान हुई एक कथित गोलीबारी का उल्लेख किया गया है। शफीकुल इस्लाम मुफ्ती द्वारा दायर शिकायत में कहा गया है कि 2021 में पीएम मोदी की यात्रा के दौरान बांग्लादेश में एक विरोध प्रदर्शन चल रहा था। इस दौरान शेख हसीना की सरकार ने प्रदर्शनकारियों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिसमें शफीकुल इस्लाम मुफ्ती का 17 साल का बेटा मारा गया, और कई अन्य निर्दोष लोग भी जान गंवा बैठे।
गृहमंत्री पर भी केस
जातीय नागरिक समिति के सदस्य सचिव अख्तर हुसैन ने कहा, हमने शेख हसीना, तत्कालीन गृहमंत्री असदुज्जमां खान कमाल और पूर्व सांसद राम ओबैदुल मुक्तदिर चौधरी सहित 16 व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इन पर चटगांव, ब्राह्मणबारिया और ढाका में कई निहत्थे नागरिकों की हत्या करवाने का आरोप है.