बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से दिया इस्तीफा, जानें अचानक ढाका छोड़ किस देश गईं

पड़ोसी देश बांग्लादेश के हालात बिगड़ने के साथ भारत की सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ गई हैं. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि शेख हसीना के इस्तीफा देने और सत्ता की बागडोर सेना के संभालने के साथ ही देश में पाकिस्तान समर्थित ताकतें सक्रिय हो गई हैं. ऐसे में बांग्लादेश के लिए अंसार उल बांग्ला, उमात उल बांग्लादेश, जमात ए इस्लामी, बांग्लादेश के लिए बड़ा सरदर्द साबित होंगे.

Date Updated
फॉलो करें:

ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) हिंसा की आग में झुलस रहा है. बांग्लादेश में भड़की हिंसा में अब तक 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री (Prime Minister) शेख हसीन (Sheikh Hasina) ने पद से इस्तीफा (Resigned) दे दिया है. शेख हसीना ढाका छोड़कर किसी सुरक्षित जगह पर चली गई हैं. जानकारी के मुताबिक वह फिनलैंड (Finland) चली गई हैं. सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना राजधानी ढाका छोड़कर जा चुकी हैं.

ढाका में हिंसक झड़पों के बीच उन्हें सुरक्षित जगह पर ले जाया गया है. शेख हसीना के करीबी सूत्र ने बताया, ‘शेख हसीना अपनी बहन के साथ गणभवन (प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास) से सुरक्षित जगह के लिए निकल गई हैं. उन्होंने बताया, ‘वो देश के नाम एक भाषण रिकॉर्ड करना चाहती थीं, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल पाया.’

अब तक 300 लोगों के मारे 

दरअसल, बांग्लादेश में रविवार को भयंकर प्रदर्शन हुआ. इस प्रदर्शन में अब तक 300 लोगों के मारे जाने की खबर है. बांग्लादेश सरकार ने प्रदर्शनकारियों के आम जनता से ‘लॉन्ग मार्च टू ढाका’ में भाग लेने का आह्वान करने के बाद इंटरनेट को पूरी तरह बंद करने का सोमवार को आदेश दिया. झड़पें रविवार की सुबह हुईं जब प्रदर्शनकारी ‘स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन’ के परचम तले आयोजित ‘असहयोग कार्यक्रम’ में भाग लेने पहुंचे. अवामी लीग, छात्र लीग और जुबो लीग के कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया और फिर दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई. प्रदर्शनकारी सरकारी नौकरियों में आरक्षण व्यवस्था के मुद्दे को लेकर हसीना का इस्तीफा मांग रहे हैं.