ब्रिटेन में भारत के विदेश मंत्री पर हमले की कोशिश, एस जयशंकर के सामने फाड़ा इंडियन फ्लैग

S Jaishankar Attacked: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर 4 से 9 मार्च तक ब्रिटेन यात्रा पर है. इस दौरान वो चैथम हाउस में चर्चा के लिए पहुंचे. जहां कुछ खालिस्तान समर्थक एक उग्रवादी ने उनपर हमला करने का प्रयास किया और उनकी गाड़ी के सामने आकर भारतीय ध्वज को फाड़ दिया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

S Jaishankar Attacked: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर लंदन के चैथम हाउस में चर्चा के लिए पहुंचे. जहां उन्होंने भारत से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की. हालांकि इस दौरान चर्चा से निकलने के बाद एक खालिस्तान समर्थक एक उग्रवादी ने जयशंकर की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश की. इतना ही नहीं उसने पुलिस के सामने भारतीय धव्ज को फाड़ दिया. 

लंदन के चैथम हाउस में जयशंकर जब चर्चा कर रहे थे, उसी दौरान बाहर में प्रदर्शन किया जा रहा था. जब भारतीय विदेश मंत्री बाहर निकलने लगें तो खालिस्तान समर्थक उग्रवादियों ने उनपर हमले की कोशिश की. हालांकि वह अपनी मंशा को पूरा नहीं कर पाए. 

पुलिस ने समय पर नहीं लिया एक्शन

लंदन में एस जयशंकर के साथ घटित हुए इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति आक्रामक तरीके से एस जयशंकर के काफिले की ओर भाग रहा है. इतना ही नहीं पुलिस अधिकारियों के सामने प्रदर्शनकारी ने काफिले के सामने तिरंगा फाड़ दिया. वहीं कुछ लोग दूर से ही नारे लगाते नजर आएं. वहीं इस पूरी घटना के दौरान वहां के पुलिस अधिकारी मूकदर्शक बन कर नजारा देखते रहें. हालांकि आंखों से सामने घटना घटने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में इस घटना के दौरान कुछ लोगों को खालिस्तानी झंडा भी लहराते हुए देखा गया है. 
 

ब्रिटेन के आधिकारिक यात्रा पर जयशंकर 

विदेश मंत्री एस जयशंकर  4 मार्च से शुरू हुई है और 9 मार्च तक यूनाइटेड किंगडम की आधिकारिक यात्रा पर हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा पर भारत सरकार काफी नजर बनाई हुई है. ब्रिटेन यात्रा के दौरान जयशंकर ने चेवनिंग हाउस में ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी के साथ व्यापक चर्चा की. जिसमें दोनों देशों के रणनीतिक समन्वय, राजनीतिक सहयोग, व्यापार वार्ता, शिक्षा, प्रौद्योगिकी, गतिशीलता और लोगों के बीच आदान-प्रदान सहित द्विपक्षीय मुद्दों समेत अन्य कई मुद्दों पर बात किया गया. इसके अलावा जयशंकर से कश्मीर के मुद्दे पर भी सवाल किया गया. जिसमें उन्होंने काफी सूझबूझ से जवाब दिया है.