Trump Swearin in ceremony: डोनाल्ड ट्रंप आज सोमवार यानी 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. इस बार ट्रंप 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे. इस बार एक बड़ी परंपरा टूट रही है. इस बार डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण कैपिटल में नहीं बल्कि उसके बाहर होगा. कम तापमान की वजह से इस बार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कैपिटल के अंदर ही शपथ लेने वाले हैं. आपको बता दें, यह पहला राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह नहीं है जो कैपिटल के बाहर नहीं होगा.
परंपरा की शुरुआत
अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन ने 27 अप्रैल 1789 को न्यूयॉर्क शहर के फेडरल हॉल की बालकनी में शपथ ली थी. यह अमेरिका का पहला शपथ ग्रहण था जो वाशिंगटन डी.सी. में नहीं हुआ था. वाशिंगटन ने फिलाडेल्फिया के कांग्रेस हॉल में अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण किया. बाद में, थॉमस जेफरसन ने 1801 में यूएस कैपिटल के अंदर शपथ लेकर वाशिंगटन डी.सी. में इस परंपरा की शुरुआत की.
परंपरा का महत्व और बदलाव
1881 में राष्ट्रपति जेम्स गारफील्ड की गोली मारकर हत्या के बाद उप राष्ट्रपति चेस्टर ए. आर्थर ने न्यूयॉर्क में अपने घर पर शपथ ली थी. 1901 में राष्ट्रपति विलियम मैककिनले की हत्या के बाद थियोडोर रूजवेल्ट ने न्यूयॉर्क में एंस्ले विलकॉक्स निवास पर शपथ ली थी. शपथ ग्रहण समारोह अमेरिकी लोकतंत्र का प्रतीक है, लेकिन कई बार परिस्थितियों के अनुसार इसमें बदलाव भी किए गए हैं. डोनाल्ड ट्रंप का यह कदम भी इसी कड़ी का हिस्सा है.