मिनटमैन मिसाइल का पूरा नाम जानें
मिनटमैन मिसाइल का पूरा नाम LGM-30G Minuteman-III है। LGM में L का अर्थ साइलो लॉन्च मिसाइल से है। इसे अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कोड के तौर पर निर्धारित किया है। G का अर्थ ग्राउंड अटैक यानी जमीन पर मार करने वाली और M का अर्थ गाइडेड मिसाइल है। इतना ही नहीं, इसके नाम में जुड़ा 30 मिनटमैन सीरीज की मिसाइलों के लिए और उसके बाद लगा G वर्तमान की मिनटमैन-3 मिसाइल को बताता है।
मिनटमैन-III मिसाइल में तीन इंजन
मिनटमैन-III मिसाइल का निर्माण अमेरिकी कंपनी बोइंग डिफेंस ने किया है। इस मिसाइल को पावर देने के लिए तीन सॉलिड प्रोपलैंड रॉकेट मोटर का इस्तेमाल किया गया है। इसके पहले चरण में एटीके एम55ए1, दूसरे में एटीके एसआर-19 और तीसरे चरण में एटीके एसआर-73 इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। मिनटमैन-III मिसाइल का वजन 36,030 किलोग्राम होता है।
मिनटमैन-III मिसाइल की रेंज और स्पीड जानें
मिनटमैन-III की रेंज लगभग 10000 किलोमीटर तक बताई जाती है। इतना ही नहीं, मिनटमैन-3 मिसाइल 24,000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम है। इसमें तीन वारहेड लगाए जा सकते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि यह मिसाइल एक साथ तीन जगहों पर परमाणु हमला कर सकती है। मिनटमैन-3 की एक यूनिट की कीमत 7 मिलियन डॉलर है। वर्तमान में अमेरिका के पास मिनटमैन-3 की 530 यूनिट एक्टिव हैं।