Daughter's Murder: दुनिया में कहा जाता है कि एक मां अपने बच्चों के साथ कभी कुछ गलत नहीं कर सकती, ऐसा करना तो दूर की बात है, वह इसके बारे में सोच भी नहीं सकती. भारतीय संस्कृति में मां को भगवान से भी ऊपर का दर्जा दिया गया है.
लेकिन अमेरिका में एक भारतीय मूल की महिला ने अपने 11 साल के बेटे की हत्या कर दी. मां ने अपने बेटे का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
48 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी महिला
दरअसल, 48 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी महिला अपने बच्चे के साथ डिज्नीलैंड में 3 दिन की छुट्टियां बिताकर लौटी थी. इस 48 वर्षीय महिला का नाम सरिता रामाराजू है. कैलिफोर्निया डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ऑफिस के एक बयान में कहा गया है कि अगर रामाराजू दोषी पाई जाती हैं, तो उन्हें अधिकतम 26 साल या आजीवन कारावास की सजा हो सकती है.
2018 में अपने पति से तलाक लेने के बाद वह कैलिफोर्निया से बाहर चली गईं. वह अपने बेटे के साथ कस्टडी विजिट के लिए सांता एना में रह रही थीं, जहां उनकी हत्या कर दी गई.
अमेरिका में मां की क्रूरता
सरिता रामाराजू अपने बेटे के साथ कस्टडी विजिट के लिए सांता एना आई थीं. उन्होंने डिज्नीलैंड में तीन दिन बिताने के लिए दो टिकट खरीदे थे. 19 मार्च को मोटल से चेकआउट करने और बेटे को उसके पिता प्रकाश राजू को सौंपने का दिन था. लेकिन उसने ऐसा करने के बजाय एक भयावह कदम उठाया.
सुबह 9:12 बजे उसने पुलिस को फोन कर कहा कि मैंने अपने बेटे की हत्या कर दी है और आत्महत्या के लिए गोलियां खा ली हैं. पुलिस मौके पर पहुंची तो बच्चे का शव कमरे में डिज्नीलैंड की स्मृति वस्तुओं के बीच पड़ा मिला. जांच में पता चला कि उसकी मौत कई घंटे पहले हो चुकी थी.
सुसाइड की कोशिश
पुलिस ने कमरे से रसोई का चाकू बरामद किया, जिसे सरिता ने कुछ दिन पहले खरीदा था. इससे उसने अपने बेटे का गला रेत दिया. हत्या के बाद उसने अज्ञात गोलियां खाकर खुद को भी मारने की कोशिश की. फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. कैलिफोर्निया डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ऑफिस के मुताबिक अगर वह दोषी पाई जाती है तो उसे 26 साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है.
सरिता और उसके पूर्व पति प्रकाश राजू के बीच पिछले साल से ही अपने बेटे की कस्टडी को लेकर विवाद चल रहा था. सरिता ने आरोप लगाया था कि प्रकाश शराबी था और उसकी मर्जी के बिना बच्चे के स्कूल और मेडिकल से जुड़े फैसले लेता था. शायद इसी तनाव की वजह से यह खौफनाक घटना हुई.