Air India Bomb: दरअसल, यह फ्लाइट आज यानी 15 अक्टूबर को दिल्ली से उड़ान भरने वाली थी, लेकिन इसी बीच इसे ऑनलाइन बम की धमकी मिली, जिसके बाद इसे कनाडा डायवर्ट कर दिया गया, जहां इसे इकालुइट एयरपोर्ट पर उतारा गया.
एयर इंडिया ने न्यूज़ एजेंसी को बताया कि फ्लाइट एआई127 जो 15 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली से शिकागो जाने वाली थी, इसको लेकर ऑनलाइन पोस्ट की गई सुरक्षा धमकी का विषय माना गया था, और एहतियात के तौर पर इसे कनाडा के इकालुइट एयरपोर्ट पर उतारा गया है.
एयरलाइन ने आगे कहा, 'निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार विमान और यात्रियों की फिर से जांच हो रही है. फिलहाल, फ्लाइट में बैठे यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर एजेंसियों को सक्रिय कर दिया है, जांच के बाद ही यात्रा फिर से शुरू की जाएगी .