कनाडा एयरलाइंस का एक विमान हादसे का शिकार, सामने आया वीडियो

दक्षिण कोरिया में भयावह विमान हादसे के बाद अब कनाडा में भी विमान दुर्घटना का शिकार हुई है. एयर कनाडा का एक विमान ने हैलिफैक्स एयरपोर्ट पर भयावह लैंडिंग की.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Air Canada flight

Air Canada Flight Crash: दक्षिण कोरिया में भयावह विमान हादसे के बाद अब कनाडा में भी भयावह विमान दुर्घटना हुई है. एयर कनाडा का एक विमान ने हैलिफैक्स एयरपोर्ट पर भयावह लैंडिंग की, क्योंकि विमान रनवे से फिसल गया और लैंडिग गियर टूटने के कारण उसमें आग लग गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,PAL एयरलाइंस का यह विमान (AC2259) सेंट जॅान्स से उड़ान भरा था. हैलिफैक्स एयरपोर्ट पर लैंड करते ही विमान का हादसा हो गया. फिलहाल घटना से हताहत होने की कोई सूचना नही है. 

लैंडिंग गियर में दिक्कत के बाद हादसा!

बचाव दल ने विमान के पिछले हिस्से से यात्रियों को निकाला. बताया जा रहा है कि लैंडिंग गियर में दिक्कत के बाद एयरपोर्ट पर यह हादसा हुआ. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति चोई सांग-मू ने इस विमान हादसे पर दुख जताया है. 

उन्होंने एयरपोर्ट को बचाने के लिए तत्काल ऑपरेशन और सभी जरूरी आदेश देने का भी आग्रह किया. चोई सांग-मू को शुक्रवार को देश का अंतरिम नेता बनाया गया था, क्योंकि पिछले कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डुक-सू पर महाभियोग लगाया गया था.