Pakistan Wedding: पाकिस्तान में इन दिनों एक शादी की खूब चर्चा है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस शादी की खास वजह ये है कि 6 सगे भाइयों ने 6 सगी बहनों से शादी की है. इस शादी समारोह में 100 से ज्यादा मेहमान मौजूद रहे.
100 से ज्यादा मेहमानों की मौजूदगी में शादी
पाकिस्तान में पहले मां और अब बहन से निकाह का मामला सामने आ रहा है. यह अनोखी शादी 100 से ज्यादा मेहमानों की मौजूदगी में खूबसूरत रस्मों के साथ हुई. इस शादी को लेकर एक पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि इस शादी की सबसे खास बात यह है कि इसमें न तो दहेज दिया गया और न ही कोई फिजूलखर्ची की गई.
6 بھائیوں کی ایک ہی دن 6 بہنوں کے ساتھ شادیاں ۔ انوکھی روایت قائم کر دی#MassMarriage #IjtemaiShadi #MassWedding #Jahez #WeddingCeremony #ViralVideo #Multan pic.twitter.com/cutjkJeRDN
— UrduPoint اردوپوائنٹ (@DailyUrduPoint) December 31, 2024
पाकिस्तानी शख्स ने बताया कि बाकी सभी भाइयों को इस शादी के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा क्योंकि सबसे छोटा भाई नबालिग था. जिसके चलते उसकी शादी नहीं हो पाई. जब वह बालिग हुआ तो बाकी भाइयों ने एक साथ शादी कर ली. अब इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं.
बिना दहेज के शादी
इस शादी को लेकर शख्स ने कहा कि बड़े भाई ने तय किया कि सभी 6 भाई एक ही दिन घोड़ी पर चढ़ेंगे और एक साथ शादी करेंगे. उसने कहा कि आज के समय में लोग शादियों के लिए कर्ज लेते है है या फिर अपने पूर्वजों की जमीन बेच देते है. दूल्हे के बड़े भाई ने कहा कि हम यह दिखाना चाहते थे कि बिना आर्थिक बोझ के भी समाज में शादी हो सकती है.