लॉस एंजेलिस एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, कंट्रोलर की सतर्कता से दो विमान टकराने से बचे

कजाकिस्तान और दक्षिण कोरिया में हाल ही में हुए विमान हादसों के बाद लॉस एंजिल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट (LAX) पर एक बड़ा हादसा टल गया. शुक्रवार को डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट 471 और गोंजागा पुरुष बास्केटबॉल टीम को ले जा रहे चार्टर प्लेन के बीच टक्कर होते-होते बची.

Date Updated
फॉलो करें:

Los Angeles Airport Accident: कजाकिस्तान और दक्षिण कोरिया में हाल ही में हुए विमान हादसों के बाद लॉस एंजिल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट (LAX) पर एक बड़ा हादसा टल गया. शुक्रवार को डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट 471 और गोंजागा पुरुष बास्केटबॉल टीम को ले जा रहे चार्टर प्लेन के बीच टक्कर होते-होते बची.

कंट्रोलर की चेतावनी

डेल्टा फ्लाइट 471 उस समय उड़ान भरने की तैयारी कर रही थी जब यह घटना घटी. कंट्रोल टॉवर से कंट्रोलर ने चार्टर प्लेन को जोर से चेतावनी दी. इस सतर्कता ने संभावित दुर्घटना को टाल दिया और अटलांटा जाने वाली डेल्टा फ्लाइट सुरक्षित रूप से उड़ान भरने में सक्षम थी. गोंजागा टीम कोलोराडो स्थित चार्टर सेवा प्रदाता की उड़ान से LAX के लिए उड़ान भर रही थी. इस घटना का वीडियो प्लेन स्पॉटर केविन रे ने बनाया और YouTube पर शेयर किया. 

डेल्टा एयरलाइंस का बयान

डेल्टा एयरलाइंस ने सोमवार को फॉक्स न्यूज डिजिटल को बताया कि डेल्टा फ्लाइट 471 सामान्य रूप से संचालित हुई और हमें FAA से इस फ्लाइट को लेकर कोई सूचना नहीं मिली है. हम इस मामले में एविएशन अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं. इस घटना ने हाल ही में दक्षिण कोरिया के जेजू एयर हादसे की याद दिला दी, जिसमें 179 लोगों की जान चली गई थी. ऐसी घटनाएं विमानन क्षेत्र में सतर्कता की अनिवार्यता को रेखांकित करती हैं.