Eid 2025 Holiday: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार बनने के बाद से ही हमें हर दिन कुछ नया सुनने को मिलता है. ऐसी ही एक खबर फिर सामने आई है. जहां सरकार ने ईद पर 9 दिन की छुट्टी का ऐलान किया है. कहा गया है कि सरकारी नौकरी करने वाले मुसलमान ईद पर 9 दिन की छुट्टी ले सकते हैं.
इसमें खास बात यह है कि इतनी लंबी छुट्टी मिलने के बावजूद बांग्लादेश के मुसलमान परेशान हैं. इस समस्या का कारण महंगाई को बताया जा रहा है. महंगाई के कारण त्योहार फीका पड़ गया है. सरकार के तमाम दावों के बावजूद बांग्लादेश में महंगाई पर लगाम नहीं लग पाई है.
आग के भाव बिक रही सब्जी
डेली स्टार के मुताबिक बांग्लादेश के थोक बाजार में सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है. वहां आलू 30 टका प्रति किलो, चीनी 120 टका प्रति किलो, प्याज 50 टका प्रति किलो है. इसके साथ ही चिकन की कीमत में भी 3 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक रमजान के दौरान भारी मांग के चलते बांग्लादेश में सरकार कई जगहों पर स्टॉल लगाकर चिकन बेच रही है. बांग्लादेश में बैंगन 90 टका प्रति किलो और टमाटर 30 टका प्रति किलो बिक रहा है.
महंगाई छू रही आसमान
बांग्लादेश एक मुस्लिम राष्ट्र है, जहां मुसलमानों की कुल आबादी 91 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक, आबादी करीब 15 करोड़ है. यह संख्या एशिया में भारत और पाकिस्तान के बाद सबसे ज्यादा है. विशेषज्ञों का मानना है कि बांग्लादेश में यह महंगाई भारत के साथ खराब संबंधों के कारण है.
हिंसा के बाद बांग्लादेश की नई अंतरिम सरकार ने भारत के साथ व्यापार कम करने का फैसला किया, जिसके कारण वहां महंगाई आसमान छू रही है. कुछ दिन पहले ही बांग्लादेश सरकार ने महंगाई कम करने के लिए खाद्य पदार्थों पर टैक्स कम किया था. इसके अलावा कुछ प्रमुख खाद्य पदार्थों को खुद बेचने का भी फैसला किया था, लेकिन इसके बावजूद इस पर रोक नहीं लग रही है.