Hezbollah Israeli War: पिछले कुछ सालों से चल रहे इजरायल और हमास का युद्ध रुकने के नाम नहीं ले रहा है. कुछ दिनों पहले ही इजरायल ने हिजबुल्लाह पर ड्रोन से हमला किया जिसमे कोई लोग के मारे जाने की खबर थी. लेकिन अब लेबनान ने दावा किया है कि उसने नहरिया और अश्कलोन के ट्रेन स्टेशन पर ड्रोन हमला किया है. जिसमे लेबनान का दावा है कि इस हमले में 60 लोग मारे गए. फिलहाल, इजरायल ने इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है.
An explosive-laden drone impacted an open area in Ashkelon a short while ago, the IDF says and footage shows.
— Emanuel (Mannie) Fabian (@manniefabian) October 29, 2024
The military does not yet detail where the drone was launched from.
There are no reports of injuries. https://t.co/6M4WkjBBOa pic.twitter.com/hKttXN7mgQ
IDF कर रही घटना की जांच
बता दे, लेबनान से लॉन्च किए गए विस्फोटक से भरे ड्रोन ने नहरिया के ट्रेन स्टेशन के पास एक पैदल यात्री पुल को टक्कर मारी, जिससे ट्रेन के एक डिब्बे को हल्का नुकसान हुआ. घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. इसी दौरान, अश्कलोन में भी एक विस्फोटक ड्रोन ने खुले इलाके को निशाना बनाया. इज़राइली रक्षा बल (IDF) इन घटनाओं की जांच कर रहे हैं.
A drone launched from Lebanon impacted near Nahariya's train station a short while ago.
— Emanuel (Mannie) Fabian (@manniefabian) October 29, 2024
Shrapnel caused slight damage to one of the carriages.
The IDF says the incident is under further investigation. pic.twitter.com/hkviXVhn52
हो सकता समझौता?
सूत्रों के अनुसार, इज़राइल और लेबनान के बीच एक संघर्ष विराम समझौते पर वार्ता चल रही है. इस समझौते में 60-दिवसीय "अनुकूलन अवधि" होगी, जिसके तहत दोनों पक्ष संघर्ष विराम करेंगे और संयुक्त राष्ट्र संकल्प 1701 के अंतर्गत काम करेंगे. इस प्रस्ताव का उद्देश्य हिज़्बुल्लाह को सीमा से दूर रखना है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय निगरानी प्रणाली का भी प्रावधान है. समझौते में हिज़्बुल्लाह को पुनः हथियारबंद होने से रोकने के लिए लेबनान में हथियारों की आपूर्ति पर प्रतिबंध लगाने का भी प्रावधान शामिल है.