Indian national sentenced to 35 years: अमेरिका से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां 31 साल के भारतीय मूल के व्यक्ति को 35 साल की सजा सुनाई गई है. साई कुमार कुर्रेमुला नाम के इस शख्स ने ऐसा घिनौना अपराध किया है, जिसे सुनकर हर कोई शर्मसार हो जाएगा. ओक्लाहोमा के एडमंड में इमीग्रेंट वीजा पर रहने वाले कुर्रेमुला पर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और चाइल्ड पोर्नोग्राफी शेयर करने का आरोप है. आइए, इस मामले की पूरी जानकारी विस्तार से जानें.
अपराध का खुलासा
साई कुमार कुर्रेमुला पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया ऐप्स का इस्तेमाल करते हुए नाबालिग लड़कियों को निशाना बनाया और उनके साथ यौन शोषण किया. उसने न केवल तीन नाबालिगों के साथ अपराध स्वीकार किया, बल्कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी को दूसरों के साथ साझा करने की बात भी मानी. पीड़ितों को धमकाकर अपनी मर्जी मनवाने की कोशिश करने वाले कुर्रेमुला ने खुद को 13-15 साल का बताकर उनका विश्वास जीता. अगर कोई लड़की उसकी मांगों को ठुकराती थी, तो वह उन्हें धमकियां देता था.
सजा और कोर्ट की सख्त टिप्पणी
कुर्रेमुला को नाबालिगों के यौन शोषण और चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में सेंट्रल जेल ने 420 महीने, यानी 35 साल की सजा सुनाई है. अमेरिकी अटॉर्नी रॉबर्ट ट्रॉस्टर ने इसकी पुष्टि की है. सजा सुनाते समय अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज चार्ल्स गुडविन ने कहा कि ये अपराध उन अपराधों में से हैं जिन्हें समाज सबसे गंभीर मानता है. कुर्रेमुला ने पीड़ितों को ऐसा आघात पहुंचाया है जो उनके और उनके परिवारों के जीवन भर गूंजता रहेगा.
पीड़ितों पर डर का साया
कुर्रेमुला ने एक पीड़िता को धमकी दी थी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया, तो वह उसकी तस्वीर उसके माता-पिता को दिखा देगा. इसके अलावा, वह पीड़ितों के परिवार वालों को भी धमकी देता था कि वह उनकी फोटो और वीडियो सार्वजनिक कर देगा. पिछले साल अप्रैल में इस मामले में उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई थी. यह मामला न केवल समाज के लिए शर्मनाक है, बल्कि यह बच्चों की सुरक्षा और डिजिटल दुनिया में उनके संरक्षण की जरूरत को भी उजागर करता है.