Illegal migration: अमेरिका से अवैध रूप से रह रहे भारतीय प्रवासियों की वापसी का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में शनिवार रात 10 बजे एक और अमेरिकी सैन्य विमान 119 भारतीय प्रवासियों को लेकर पंजाब के अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगा.
किन राज्यों के लोग शामिल?
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अमेरिका अवैध भारतीय प्रवासियों को चरणबद्ध तरीके से वापस भेज रहा है और यह प्रक्रिया हर दूसरे हफ्ते जारी रहेगी. पिछले हफ्ते भी 104 भारतीयों को इसी तरह अमृतसर भेजा गया था.
पीएम मोदी ने जताई चिंता
ये प्रत्यर्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया अमेरिका यात्रा के ठीक बाद हो रहे हैं. अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक में अवैध प्रवास और मानव तस्करी के मुद्दे पर चर्चा की थी.
उन्होंने कहा था कि अधिकतर अवैध प्रवासी साधारण परिवारों से होते हैं, जिन्हें मानव तस्करों द्वारा बड़े सपने दिखाकर गुमराह किया जाता है. हमें इस पूरे तंत्र पर प्रहार करना होगा ताकि मानव तस्करी की जड़ें खत्म की जा सकें.
हालांकि, भारतीय प्रवासियों के साथ अमेरिका में किए गए व्यवहार को लेकर भारी विवाद खड़ा हो गया है. अमेरिका के आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) ने सुरक्षा कारणों से deportees को हथकड़ी और बेड़ियों में रखने को सही ठहराया है. लेकिन कई लोग इसे अमानवीय व्यवहार मानते हैं, खासकर उन प्रवासियों के लिए जिन्होंने कोई गंभीर अपराध नहीं किया.
विदेश मंत्री ने क्या कहा
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संसद में इस मुद्दे पर चर्चा करते हुए कहा कि भारत अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहा है ताकि deportees के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जा सके. उन्होंने कहा कि आव्रजन कानूनों का पालन करना जरूरी है, लेकिन मानवीय व्यवहार से समझौता नहीं होना चाहिए.
अमेरिका में सख्त होते आव्रजन कानूनों के बीच भारत के सामने अब अवैध प्रवासन को रोकने और प्रभावित नागरिकों को फिर से बसाने की चुनौती खड़ी हो गई है.