आंखों की रोशनी बचाने के लिए नहीं करना चाहिए दवाइयों का सेवन, जरूरत से मेडीसन होती है हानीकारक

आंखें की रोशनी बचाने के लिए दवाइयों के बहुत ज्यादा सेवन से बचना चाहिए। अजा हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे जिनसे आपकी आंखों की रौशनी बची रहेगी। सबसे बड़ी बात धूल और धुएं वाली जगह पर ज्यादा देर ना रुके. अगर आप रुकते हैं तो इससे आपकी आंखों में जलन होने लगेगी और खुजली होने लगेगी.

Date Updated
फॉलो करें:

हैल्थ न्यूज। आंखों की सुरक्षा (eyesight) का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है यदि आखों से दिखना बंद हो जाए या कम हो जाए तो हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कई लोग तो ऐसे भी हैं जिन्हें कम उम्र में ही चश्मा (Glasses) लग जाता है साथ ही आंखों की रोशनी के लिए वे दवाइयों का भी सेवन करते हैं. लेकिन जरूरत से ज्यादा दवाइयां का सेवन करना हानिकारक है और चश्मे से आंखों के पास होने वाले निशान हमारे शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

इन बातों का जरूर रखें ध्यान

  • हर 2 साल में आंखों की जांच जरूर करवाएं.
  • धूम्रपान आंखों के लिए बेहद खतरनाक होता है, इसलिए इससे बचे.
  • आंखों की बीमारियों से बचने के लिए नींद जरूरी है, नींद की कमी होने से आंखों में सूखापन आता है.
  • गंदे हाथों को आंखों पर लगाने से भी संक्रमण का खतरा रहता है इसलिए हाथ को धोते रहे.
  • कोशिश करें फोन, कंप्यूटर और टीवी जैसी स्क्रीन वाली चीजों के ठीक सामने ज्यादा देर तक ना बैठे.
  • धूप से आंखों को बचाएं, सूरज की किरने से भी आंखों में दिक्कत होने लगती है.
  • इससे बचने के लिए तला हुआ खाना कम कर दें और संतुलित आहार का सेवन करें.
  • दिन में तीन बार आखों को ठंडे पानी से धोएं, इससे आंखों को आराम मिलेगा.

आंखों में दिक्कत है तो डाक्टर की लें सलाह

धूल और धुएं वाली जगह पर ज्यादा देर ना रुके. अगर आप रुकते हैं तो इससे आपकी आंखों में जलन होने लगेगी और खुजली होने लगेगी. इन उपाय को कर आप अपनी आंखों को स्वस्थ रख सकते हैं, यदि इन उपायों को करने के बाद भी आपकी आंखों में दिक्कत है तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें.