पुरुषों में बढ़ती शुगर के संकेत न करें नजरअंदाज, तुरंत कराएं जांच

डायबिटीज एक ऐसी स्थिति है, जो शरीर के कई अंगों को प्रभावित कर सकती है. हार्ट, किडनी, आंखों और त्वचा के अलावा पुरुषों में यह समस्या यौन स्वास्थ्य और हार्मोन पर भी असर डालती है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Diabetes

Diabetes: डायबिटीज एक ऐसी स्थिति है, जो शरीर के कई अंगों को प्रभावित कर सकती है. हार्ट, किडनी, आंखों और त्वचा के अलावा पुरुषों में यह समस्या यौन स्वास्थ्य और हार्मोन पर भी असर डालती है. डायबिटीज के कारण पुरुषों के शरीर में कुछ खास लक्षण दिखाई देने लगते हैं, जिन्हें पहचानना और समय पर इलाज करवाना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं पुरुषों में ब्लड शुगर बढ़ने पर दिखने वाले 5 अहम लक्षण कौन से हैं:

1. इरेक्टाइल डिस्फंक्शन (ED)

डायबिटीज के असर से पुरुषों को इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या हो सकती है. इस स्थिति में यौन संबंध बनाते समय परेशानी होती है. हालांकि, इसका कारण सिर्फ डायबिटीज नहीं, बल्कि हाई ब्लड प्रेशर, मोटापा, किडनी रोग और तंत्रिका तंत्र की दिक्कतें भी हो सकती हैं. ऐसे लक्षण नजर आने पर इसे नजरअंदाज न करें और डॉक्टर से परामर्श जरूर लें.

2. यूरिन से जुड़ी समस्याएं

डायबिटीज के कारण पेशाब से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं. जैसे- बार-बार पेशाब आना, पेशाब रोक पाने में कठिनाई, जलन या दर्द होना और यूरिन इन्फेक्शन. यदि ये लक्षण बार-बार महसूस हो रहे हों, तो समय पर जांच और इलाज कराना जरूरी है.

3. टेस्टोस्टेरोन लेवल का गिरना

डायबिटीज पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन के स्तर को भी प्रभावित करता है. इससे यौन इच्छा में कमी, डिप्रेशन, थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है. यदि शरीर में ऐसी कोई भी असामान्यता महसूस हो तो डॉक्टर से संपर्क करें.

4. इजेकुलेशन में समस्या

डायबिटीज पुरुषों में इजेकुलेशन डिसऑर्डर का कारण भी बन सकती है. इस स्थिति में स्पर्म यूरिन के साथ निकल जाता है या कम मात्रा में बनता है. ऐसे मामलों में भी बिना देरी किए डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए, क्योंकि यह प्रजनन क्षमता पर असर डाल सकता है.

5. ब्लड प्रेशर का बढ़ना

डायबिटीज से पीड़ित पुरुषों में अक्सर हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत भी देखने को मिलती है.

Tags :