चीन में फैले HMPV Virus से मचा हड़कंप! भारत सरकार हाई अलर्ट पर, जाने सबकुछ

कोविड के पांच साल बाद चीन में फिर से वायरस का कहर है. कोविड 19 के बाद अब पांच साल बाद चीन से निकला एक और रहस्यमयी वायरस लोगों को डरा रहा है। चीन के कई इलाकों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का प्रकोप बढ़ रहा है. अधिकारी इससे निपटने की कोशिश कर रहे हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: China New Virus HMPV

HMPV Virus Outbreak : चीन से शुरू हुई कोरोना लहर की तबाही पूरी दुनिया ने देखी है. कोरोना ने चीन ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कहर बरपाया. चीन के वुहान शहर में कोरोना का रहस्य आज तक रहस्य बना हुआ है. कोरोना महामारी को पांच साल हो चुके हैं. इस बीच चीन में तबाही की एक और लहर उठती दिख रही है. कोरोना के बाद चीन एक और रहस्यमयी वायरस की चपेट में आ गया है. जी हां, चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का प्रकोप फैल रहा है. इसकी वजह से चीन में फिर से कोरोना जैसा मंजर देखने को मिल रहा है. अस्पतालों में मरीजों की भीड़ है. श्मशान घाट भी भरे हुए हैं.

चीन का ये सच अब सोशल मीडिया पर जंगल में आग की तरह फैल रहा है. कई रिपोर्ट और सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि ये नया वायरस HMPV तेजी से फैल रहा है. चीन पर नजर रखने वाले कुछ लोगों का ये भी दावा है कि अस्पताल और श्मशान घाट अब फुल हो चुके हैं.

अब लोग तेजी से इस वायरस की चपेट में आने लगे हैं. ऑनलाइन शेयर किए गए वीडियो में अस्पतालों में भीड़ दिख रही है. कुछ यूजर्स का कहना है कि चीन में HMPV, इन्फ्लूएंजा ए, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और COVID-19 समेत कई वायरस एक साथ साथ फैल रहे हैं. चीन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. हालांकि, अभी भी इस वायरस के बारे में सही तरीके से ज्यादा कुछ नहीं बताया जा रहा है.

 

रिपोर्ट के मुताबिक

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक चीन इस समय ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से पूरी तरह तबाह है. HMPV में फ्लू जैसे लक्षण दिखते हैं. इसके लक्षण भी कोविड-19 से मिलते-जुलते हैं. स्वास्थ्य विभाग समझ नहीं पा रहा है कि आखिर हो क्या रहा है. इसलिए स्वास्थ्य अधिकारी स्थिति पर कड़ी नज़र रखे हुए हैं.

वहीं, रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के रोग नियंत्रण प्राधिकरण ने शुक्रवार को कहा कि वह अज्ञात प्रकार के निमोनिया के लिए निगरानी प्रणाली चला रहा है. सर्दियों में सांस संबंधी बीमारियों के मामले बढ़ने की आशंका है। विशेष प्रणाली स्थापित करने का उद्देश्य अधिकारियों को अज्ञात रोगजनकों से निपटने के लिए प्रोटोकॉल स्थापित करने में मदद करना है. जब पांच साल पहले COVID-19 का कारण बनने वाला कोरोनावायरस पहली बार सामने आया था, तब यह तैयारी बहुत कम थी.

 ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के लक्षण
जी हां, कोविड-19 के आने के पांच साल बाद चीन में एक और रहस्यमयी HMPV वायरस लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. चीन के कई हिस्सों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का प्रकोप बढ़ रहा है, जिसने अधिकारियों को चिंतित कर दिया है. अधिकारियों ने लोगों से मास्क पहनने और बार-बार हाथ धोने को कहा है। लेकिन सवाल यह है कि HMPV क्या है? और चीन में इसके बढ़ते मामलों को लेकर चिंता की क्या बात है? सवाल यह है कि क्या चीन कोरोना की तरह इसे भी दबा रहा है.

एचएमपीवी वायरस
दरअसल, ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस एक आरएनए वायरस है. यह न्यूमोविरिडे परिवार के मेटान्यूमोवायरस वर्ग से संबंधित है. इसे पहली बार 2001 में डच शोधकर्ताओं ने खोजा था. इस वायरस की खोज तब हुई जब शोधकर्ता श्वसन संक्रमण से पीड़ित बच्चों के नमूनों का अध्ययन कर रहे थे। अध्ययनों से पता चला है कि यह वायरस कम से कम छह दशकों से अस्तित्व में है। यह एक सामान्य श्वसन रोगज़नक़ के रूप में पूरी दुनिया में फैल गया है.

यह मुख्य रूप से खांसने और छींकने के माध्यम से फैलता है. संक्रमित लोगों के साथ निकट संपर्क और दूषित वातावरण के संपर्क में आने से भी संक्रमण हो सकता है.

चीनी सीडीसी वेबसाइट के अनुसार, इस वायरस की संक्रामक अवधि तीन से पांच दिन है. एचएमपीवी द्वारा प्रेरित प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया बार-बार होने वाले संक्रमण को रोकने के लिए बहुत कमजोर है. हालांकि यह पूरे वर्ष पाया जा सकता है, लेकिन यह सबसे अधिक सर्दियों और वसंत में पाया जाता है.


सॉफ्ट टारगेट
बच्चे और बुजुर्ग इस वायरस का आसान निशाना हैं. कोरोना के भी ये सॉफ्ट टारगेट थे. वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अधिकारियों ने फिर से मास्क पहनने की सलाह दी है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और मास्क पहने रहें. अपने हाथों को बार-बार सैनिटाइज करते रहें.