CM योगी की तारीफ में ये क्या बोल गए भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, सरकार से कर दी यह बड़ी मांग

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में एक कार्यक्रम था. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. ये बात सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. आइये जानते हैं खेसारी लाल यादव ने क्या कहा?

Date Updated
फॉलो करें:

Bhojpuri Superstar Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में एक कार्यक्रम था. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. ये बात सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. आइये जानते हैं खेसारी लाल यादव ने क्या कहा?

सीएम योगी आदित्यनाथ को सलाम

दरअसल, भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल अंबेडकर महोत्सव के लिए उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. इस दौरान उन्होंने कहा, "गोरखपुर में फिल्में बनाना अच्छा लगता है, अब तक हम गोरखपुर में 22 से 23 फिल्में बना चुके हैं." उन्होंने आगे कहा कि हमें उत्तर प्रदेश में काम करना अच्छा लगता है. खेसारी लाल यादव ने कहा कि भोजपुरी फिल्मों के लिए सब्सिडी देने के लिए वह सीएम योगी आदित्यनाथ को सलाम करते हैं.

सब्सिडी देने की मांग

भोजपुरी स्टार ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से भोजपुरी सेंसर बोर्ड के गठन की मांग की. उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड के गठन से भोजपुरी फिल्मों को नया प्लेटफॉर्म मिलेगा. दक्षिण भारतीय फिल्मों की तरह भोजपुरी फिल्मों को भी सिनेमा में सब्सिडी देने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि अगर बात बाबा तक पहुंचेगी तो ऐसा जरूर किया जाएगा.