'India's Got Latent' controversy: अपूर्वा मुखीजा और आशीष चंचलानी ने मुंबई पुलिस को क्या बताया? पूरी जानकारी पढ़ें

लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखिजा और यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने बुधवार को मुंबई पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया. यह मामला स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज़ गॉट लैटेंट' में अश्लील टिप्पणी से जुड़ा है, जिसके चलते विवाद खड़ा हो गया है.

Date Updated
फॉलो करें:

'India's Got Latent' controversy: लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखिजा और यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने बुधवार को मुंबई पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया. यह मामला स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज़ गॉट लैटेंट' में अश्लील टिप्पणी से जुड़ा है, जिसके चलते विवाद खड़ा हो गया है. पुलिस को दिए बयान में मुखिजा और चंचलानी ने कहा कि 'इंडियाज़ गॉट लैटेंट' पूरी तरह अनस्क्रिप्टेड शो है. इसमें प्रतिभागियों और जजों को स्वतंत्र रूप से अपनी राय रखने की अनुमति दी जाती है. 

उन्होंने आगे बताया कि शो में जजों को कोई भुगतान नहीं किया जाता, लेकिन उन्हें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसका कंटेंट साझा करने की स्वतंत्रता दी जाती है. इस शो में दर्शकों को भाग लेने के लिए टिकट खरीदना होता है और उससे होने वाली कमाई शो के विजेता को दी जाती है. खार पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी के अनुसार, अब तक चार लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें अपूर्वा मुखिजा और रणवीर अल्लाबादिया के मैनेजर भी शामिल हैं. हालांकि, खुद रणवीर अल्लाबादिया का बयान अभी तक नहीं लिया गया है.

शो के खिलाफ FIR दर्ज

महाराष्ट्र साइबर डिपार्टमेंट ने मंगलवार को इस शो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. मामले की शुरुआत तब हुई जब बीजेपी उत्तर भारतीय मोर्चा के नेता नीलोत्पल मृणाल पांडेय ने रणवीर अल्लाबादिया और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. रणवीर अल्लाबादिया, जो इस शो में नजर आए थे, पर अशोभनीय टिप्पणी करने के आरोप लगे हैं. विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने एक वीडियो जारी कर इसे "जजमेंट की गलती" बताया, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा.

NCW ने भेजा समन

शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने इस मुद्दे को संसद में उठाते हुए सोशल मीडिया पर नियंत्रण के लिए एक कानून बनाने की मांग की.राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए रणवीर अल्लाबादिया, समय रैना, अपूर्वा मुखिजा, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी समेत शो के प्रोड्यूसर्स तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को 17 फरवरी को दिल्ली में पेश होने का नोटिस भेजा है.

असम पुलिस की टीम मुंबई पहुंची

इस बीच, असम पुलिस की एक टीम भी इस मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंची.
गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मुखिजा, रणवीर अल्लाबादिया और समय रैना के खिलाफ अश्लीलता फैलाने और आपत्तिजनक कंटेंट को बढ़ावा देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है.

असम पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्टि की है कि मुंबई में 'इंडियाज़ गॉट लैटेंट' से जुड़े लोगों के खिलाफ जांच शुरू हो चुकी है.'इंडियाज़ गॉट लैटेंट' शो को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. पुलिस और साइबर विभाग की जांच जारी है, जबकि इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. अब यह देखना होगा कि क्या शो के आयोजकों और प्रतिभागियों पर कोई कानूनी कार्रवाई होती है या नहीं.